bihar top news today 16 april : बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 16 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
नालदां । साथ जियेंगे, साथ मरेंगे… प्रेमी की कुछ ऐसी ही दीवानगी सामने आई। बिहार के नालदां में प्रेमी ने अपने प्रेमिका के शादी से पहले मौत का ये खेल खेला है। प्रेमिका की शादी की खबर सुनके प्रेमी का खून खौल उठा था। उसने पहले प्रेमिका और उसकी मां को मार डाला, फिर सुसाइड करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी की है। घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कांग्रेस को राजद का झोला टांगनेवाला बताया
बीजेपी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप जसवाल ने तेजस्वी और कांग्रेस पर जम कर बरसते नजर आएं उन्होंने जहां कांग्रेस को राजद का झोला टांगनेवाला बताया वही बिहार में चुनाव के दौरान महागठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री के तेजस्वी की दावेदारी पर कहा है कि तेजस्वी जी और राष्ट्रीय जनता दल है उनको लग रहा था कांग्रेस झोलाटगवा पार्टी है झोला टांगने वाला पार्टी है मैं तो कहता हूं कांग्रेस को अगर थोड़ा भी अपना सम्मान बचा हुआ है तो वह झोलाटगवा पार्टी से अलग हटे और आज तक कांग्रेस झोला टागने का काम किया राजद का
मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा
सुलतानगंज-मुंगेर सीमा के घोरघट मुस्लिम टोला में सुलतानगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुलतानगंज सीमा के घोरघट में छापामारी की। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापामारी के दौरान एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, चार मैंगजीन, तीन ड्रिल मशीन घोरघट मुस्लिम टोला निवासी मो शरीफ उर्फ कटकू के घर से मिले. इस दौरान पुलिस को मो शरीफ नहीं मिला। बताया गया कि गृहस्वामी शादी समारोह में सुलतानगंज से बाहर गया है।
3588 करोड़ रूपये बकाया का भुगतान नहीं
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पलायन की स्थिति भयावह है और पलायन रोकने की जगह सरकार मनरेगा मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान नहीं करके पलायन को और बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। जहां सरकार के स्तर से गरीब मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि और योजना की सामग्री का दिसम्बर, 2024 के बाद अब तक 3588 करोड़ रूपये बकाया का भुगतान नहीं किया गया है।
बाबा बागेश्वर एक बार फिर बिहार आ रहे
मुजफ्फरपुर। देश के प्रसिद्ध (muzaffarpur bageshwar dham baba)कथावाचक बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। प्रदेश के मुजफ्फरपुर में जिले में इस बार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज (muzaffarpur aniruddhacharya ji maharaj bhagwat katha) मुजफ्फरपुर में भागवत कथा करेंगे।
सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
राजधानी पटना में 22 अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. शिक्षा विभाग ने यह कदम भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन को ध्यान में रखते हुए उठाया है, जिससे छात्र इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सके.
बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला
बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. दरअसल आज बुधवार (16 अप्रैल) की दोपहर अचानक भाजपा के कई नेता सीएम नीतीश से मुलाकात करने पहुंचे हैं. सीएम आवास में मुख्यमंत्री से बंद कमरे में इन नेताओं की मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले नेताओं में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य लोग थे।
बिहार में अब सियासत तेज हो गई
दिल्ली में कांग्रेस के साथ तेजस्वी यादव की बैठक को लेकर बिहार में अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पासवान ने आज बुधवार (16 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में कहा कि, तेजस्वी और राहुल दोनों युवराज अपरिपक्व हैं और एक अपरिपक्व व्यक्ति दूसरे अपरिपक्व व्यक्ति से गठबंधन कर एनडीए से लड़ने चले हैं.।
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बड़ा बयान
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. ग्रेटर नोएडा में आज बुधवार (16 अप्रैल) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ये गरीबों के उत्थान के लिए है, न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे छीने जा रहे हैं।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया
महागठबंधन के साथी और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल के बयान पर सहनी ने जवाब देते हुए कहा है कि, मैं कहीं नहीं जा रहा. महागठबंधन में कम्फर्टेबल हूं. 2-4 सीट कम भी मिले तो भी यहीं रहूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें