Bihar Top News Today 16 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 16 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
भाई-बहन की संदिग्ध मौत
शहर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां ट्यूशन पढ़ने गए मासूम भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर खड़ी एक गाड़ी से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 7 वर्षीय लक्ष्मी और 5 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दोनों दोपहर करीब 12:30 बजे मोहल्ले की एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।
लौंडा डांस से किया लालू का स्वागत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को भोजपुर जिले के अगिआंव गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता स्व. भुनेश्वर सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लालू यादव का स्वागत बैंड-बाजों और किन्नरों के लौंडा डांस के साथ किया गया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग उत्साहित नजर आए।
‘भइया आप कृष्ण अवतार हैं’
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस कृष्ण जन्माष्टमी पर एक बार फिर अपनी अलग पहचान बनाई। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बांसुरी बजाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में तेजप्रताप कृष्ण की तरह पोशाक और अंदाज में नजर आए, जिसे देख उनके फॉलोअर्स ने उन्हें ‘भइया आप कृष्ण अवतार हैं’ जैसी टिप्पणियां दी।
भारत को नहीं चाहिए उधार का गांधी
से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कैमूर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को ‘गांधी’ बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे “गांधी नहीं हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत को उधार का गांधी नहीं चाहिए, असली गांधी तो वह हैं जिन्होंने बिहार के चंपारण से आंदोलन शुरू किया और पूरे देश को आजादी दिलाई।
क्या बिना अनुमति पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी जा रही है जिसपर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रोहतास जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और जानबूझकर राहुल गांधी की यात्रा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
दिव्यांशु पुलिस मुठभेड़ में घायल
राजधानी के रानीतालाब थाना क्षेत्र के चर्चित बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी दिव्यांशु उर्फ अंशु को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में पकड़ लिया। निसरपुरा नहर के पास हुई इस मुठभेड़ में दिव्यांशु के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे पहले बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर पटना एम्स रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पटना में पहली बार डॉक्टर प्रीमियर लीग
बिहार में पहली बार डॉक्टरों के लिए खास खेल आयोजन का आगाज होने जा रहा है। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में रविवार को डॉक्टर प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना के सभी आठ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टर हिस्सा लेंगे और 10-10 ओवर के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
सिपाही भर्ती परीक्षा कांड में बड़ा खुलासा
बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता अरवल जिले के रहने वाले राजकिशोर कुमार (35) को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही परीक्षा है जिसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 9 जून 2023 को विज्ञापन संख्या 01/2023 जारी कर 21,391 रिक्तियों की बहाली की घोषणा की थी। भर्ती को लेकर लाखों युवाओं में उत्साह था, लेकिन प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए थे।
सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी
शहर में रविवार को शुरू होने वाली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु सासाराम पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अंतिम तैयारियों को परखा और सुनिश्चित किया कि कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक और प्रभावशाली बने।
प्राइवेट पार्ट को काट दिया
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 4 साल के एक मासूम बच्चे पर उसके पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें