Bihar Top news today 16 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 16 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लालू का बड़ा सियासी दांव
बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान जारी है वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा सियासी दांव खेल दिया है। उन्होंने अपने बेटे तेजप्रताप यादव की साली करिश्मा राय को परसा विधानसभा सीट से टिकट देकर सबको चौंका दिया है। करिश्मा पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं और पेशे से डेंटिस्ट हैं। वे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं।इसके साथ ही लालू ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा से मैदान में उतारा है। राजद के इन फैसलों को परिवार और लोकप्रिय चेहरों के सहारे सीट जीतने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
लोजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन की अहम घटक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में घोषित इस सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी की चर्चित नेता बेबी कुमारी और मुरारी गौतम को एलजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतारा गया है। यह फैसला एनडीए के भीतर गहरी रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है। बिहार की राजनीति में बेबी कुमारी को तेजतर्रार महिला नेता के रूप में जाना जाता है जिन्होंने पूर्व में विधानसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वहीं मुरारी गौतम का भी संगठन के साथ लंबा जुड़ाव और जमीनी पकड़ है जिससे एनडीए को इन क्षेत्रों में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शाह देंगे चुनावी रणनीति को धार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में एनडीए के सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की सूची घोषित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। गृह मंत्री का यह दौरा केवल बीजेपी तक सीमित नहीं रहेगा। वे एनडीए गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के साथ समन्वय बैठक भी करेंगे ताकि पूरे गठबंधन की चुनावी रणनीति को धार दी जा सके। बीजेपी उन सीटों पर खास ध्यान दे रही है जहां पार्टी पिछली बार कमजोर रही थी। ऐसे इलाकों के लिए रणनीति बनाने हेतु शाह वरिष्ठ नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श करेंगे।
तेज प्रताप को मिला बहन का साथ
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नामांकन का दौर जारी है। इस बार चुनावी मैदान में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में से एक महुआ है। दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पुराने क्षेत्र महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को उन्होंने महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।
महागठबंधन में फूट के आसार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि कल शुक्रवार को खत्म हो रही है लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है। राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है वहीं विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी बेहद नाराज चल रहे हैं।
जेल में बंद राजद विधायक का नामांकन
बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना की दानापुर विधानसभा सीट इस बार बेहद हाई-प्रोफाइल मुकाबले का गवाह बनने जा रही है। दरअसल राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। रंगदारी के एक मामले में जेल में बंद रहने के बावजूद रीतलाल यादव ने दानापुर से अपना नामांकन दाखिल कर समर्थकों में जबरदस्त जोश भर दिया है।
सीएम योगी की बिहार में हुंकार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को पूरे जोर-शोर से शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार पहुंचे। उन्होंने राजधानी पटना के पास दानापुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश और बिहार के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, यह एक साझी विरासत है। एक आत्मा का संबंध है एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है। यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान श्रीराम और मां जानकी का संबंध अटूट है।
पटना पहुंचे MP के सीएम
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों की एंट्री हो चुकी है। आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिनों के बिहार दौरे पर हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैलियां कर रहे हैं। वहीं, इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज पटना पहुंचे हैं।
सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी
राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। पटना सिविल कोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक किसी ने ईमेल भेजकर कोर्ट परिसर में आरडीएक्स लगाने की बात लिखी है। जैसे ही यह सूचना पुलिस तक पहुंची हड़कंप मच गया। फौरन ही कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड यूनिट भी तलाशी अभियान में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर कोर्ट के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही है। खुद पटना एसएसपी और सिटी एसपी हालात पर नजर रख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जाएगा और धमकी की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ महीने पहले इसी तरह का ईमेल आ चुका है जिसमें सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी पुलिस ने कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया था।
JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
जदयू ने आज गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी नरकटिया सीट से विशाल साह को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि जदयू ने कल बुधवार को अपनी पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। एनडीए गठबंधन के तहत जदयू के हिस्से में 101 सीटें आई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें