BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 16 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
जदयू को लगा बड़ा झटका
कैमूर में जदयू को बड़ा झटका लगा है. चैनपुर विधानसभा के जदयू नेता आलोक सिंह ने आज बसपा ज्वाइन कर लिया. आलोक सिंह पहले चैनपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं, इस बार चर्चा है कि बसपा से चुनाव चैनपुर विधानसभा से लड़ने की तैयारी में है. पढ़ें पूरी खबर……
बिहार सरकार को मिला नोटिस
बिहार के पूर्णिया जिले में जुलाई 2025 की शुरुआत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें जादू-टोना करने के संदेह में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बुधवार, 16 जुलाई को बिहार सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर….
35 लाख से अधिक फर्जी वोटरों की पहचान
बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि, राज्य के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 7 करोड़ लोगों ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं, जो कुल मतदाताओं का 88.65% है. वहीं, इस दौरान करीब 35.6 लाख मतदाता अपने पंजीकृत पते पर उपलब्ध नहीं पाए गए. पढ़ें पूरी खबर…..
21 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार का कार्यकाल अपने अंतिम चरण में है. इसी क्रम में राज्य विधानसभा का अंतिम सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. इसे लेकर आज बुधवार को विधानसभा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. 21 से 25 जुलाई तक चलने वाले इस मानसून सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. पढ़ें पूरी खबर…
लालू यादव का बिहार सरकार पर हमला
राजद सुप्रीमो ने बिहार की एनडीए सरकरा पर निशाना साधा है. लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एआई से जनरेट की गई एक तस्वीर को साझा करते हुए बिहार के सीएम, दोनों डिप्टी सीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. लालू यादव ने इशारा किया है कि बिहार की सरकार अब स्वतंत्र नहीं है, प्रदेश को गुजरात से कंट्रोल कर चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर……
शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा ऐलान
बिहार में चुनावी साल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चुनावी साल में कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कड़ा निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना कर रिपोर्ट बनायी जाए. पढ़ें पूरी खबर…..
तेजस्वी ने समझाया वोटों का गणित
बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर हमलावर है. इसी बीच राजद नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा-”बिहार में कुल 𝟕 करोड़ 𝟗𝟎 लाख मतदाता है. कल्पना कीजिए, बीजेपी के निर्देश पर अगर मिनिमम 𝟏 प्रतिशत मतदाताओं को भी छाँटा जाता है तो लगभग 𝟕 लाख 𝟗𝟎 हज़ार मतदाताओं के नाम कटेंगे. पढ़ें पूरी खबर….
गोपाल खेमका हत्याकांड में SHO सस्पेंड
राजधानी के गांधी मैदान थाना के प्रभारी राजेश कुमार को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. यह कार्रवाई पटना के IG जितेंद्र राणा ने SSP कार्तिके शर्मा की सिफारिश पर की है. सूत्रों के अनुसार, SHO राजेश कुमार पर लंबे समय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रहने के आरोप लग रहे थे. पढ़ें पूरी खबर……
बाल-बाल बची 173 यात्रियों की जान
पटना एयरपोर्ट पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2482 की लैंडिंग के दौरान तकनीकी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से सभी 173 यात्रियों की जान बच गई. विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, रनवे पर सटीक टचिंग प्वाइंट न मिलने के कारण पायलट ने विमान को दोबारा हवा में उड़ा दिया. पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- भाषण छोड़, लूटी बिरयानी! प्रशांत किशोर भी हुए हैरान, किशनगंज में PK की सभा बनी ‘दावत सभा’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें