bihar top news today 17 april : बिहार (BIHAR) में आज गुरूवार 17 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार के लोगों की क्या चिंता?


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हमारी पहली बैठक हुई है। बिहार के लोगों की क्या चिंता है उस पर हमने बात की है… बिहार के लोगों में 20 साल की सरकार के लिए गुस्सा है… बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध असल डबल इंजन है। एक इंजन अपराध में है और एक इंजन भ्रष्टाचार में है… ये लोग 20 साल से सरकार में हैं एक सकारात्मक काम बताएं जिसमें बिहार सबसे आगे हो?… हम सबने जनता के सभी मुद्दों पर बात की है। इस बार हम(महागठबंधन) बिहार की लड़ाई लड़ रहे हैं… हम मजबूती के साथ जनका के बीच जाएंगे और उनके लिए लड़ेंगे।”

कांग्रेस का ‘वनवास’ होगा ख़त्म?


बिहार में एक बार फिर कांग्रेस अपनी मजबूती पर जोर देना शुरू कर दिया। हालांकि बिहार में पार्टी फिलहाल क्षेत्रीय दलों के साथ दिख रही है। प्रदेश में कांग्रेस लंबे समय से आरजेडी के साथ है, लेकिन इसके बावजूद पार्टी अब यहां अपनी जमीनी मौजूदगी के साथ-साथ संगठन की मजबूती को बढ़ाना चाहती है। इस बार बिहार पर राहुल का फोकस है, इसका महत्व इसी से समझा जा सकता है कि वहां राहुल के नियमित दौरों के अलावा राज्य में प्रभार एक युवा नेता कृष्णा अलावरू को दी गई है, जो राहुल के भरोसेंमंद माने जाते हैं। इतना हीं नहीं राहुल गांधी बिहार में पिछले चार महीने में चार बार दौरा कर चुके है।

क्रॉप कटिंग कार्यक्रम


सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने क्रॉप कटिंग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सतर कटैया और बनमा ईटहरी प्रखंडों के कुछ पंचायतों में गेहूं की फसल की कटाई का जायजा लिया। क्रॉप कटिंग के मुख्य उद्देश्य फसलों की वास्तविक उपज का आकलन करना। फसल बीमा और मुआवजा निर्धारित करने में मदद करना। कृषि उत्पादन की जानकारी प्रदान करना है।

महागठबंधन पर भी उठाए सवाल


पप्पू यादव ने कहा कि, सीमांचल इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं, इसलिए राजद को भी इस इलाके में कांग्रेस के लिए ज्यादा सीटें छोड़ देनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि, महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियों कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टियों किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. पप्पू यादव का यह बयान तेजस्वी के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है.

बिहार को बर्बादी से बचाना है,INDIA गठबंधन की सरकार बनाना है

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “महागठबंधन में सिर्फ फुटव्वल की स्थिति है। राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात नहीं होगी इसलिए कांग्रेस ने समन्वय समिति का भार RJD के नेता को दे दिया है…मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई घोषणा नहीं होना, इस बात को बताता है कि इस INDIA गठबंधन में सिर्फ फुटव्वल होने वाला है…” वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “आज महागठबंधन की बैठक हुई, बैठक सकारात्मक हुई। हर विषयों पर चर्चा हुई…INDIA गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार की भलाई के लिए लड़ाई के लिए तैयार है…बिहार को बर्बादी से बचाना है, तो INDIA गठबंधन की सरकार बनानी है, यह जनता ने ठाना है…”

500 घूस नहीं देने पर सब इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर चालक को पिटा


जिले के मोहनिया में चांदनी चौक पर उस समय भीड़ लग गई, जब एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस कर्मी ने डंडे से मार दिया. बता दें कि पूरा मामला मोहनिया के चांदनी चौक का है, पीड़ित ने बताया कि, सिपाही ने मुझसे कहा कि आप साइड से ट्रैक्टर लेकर निकल जाइए. तभी वहां सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार आते हैं और हमसे 500 रुपए की मांग करते हैं, जब मैंने उन्हें 500 रुपए देने से मना कर दिया तो, इसके बाद उन्होंने में मुझे डंडे से मारना चालू कर दिया और मेरा चालान भी काट दिया.

ऑटो चालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार के आरा में आज गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने मृतक को एक के बाद एक करके 6 गोलियां मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी


बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि विभाग में क्षेत्र सहायक (Field Assistant) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य भर में कुल 201 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही की जाएगी और इसके लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

नीतीश को मिला महागठबंधन का ऑफर

पटना में आज एक तरफ महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया. दरअसल महागठबंधन की बैठक को लेकर शकील अहमद खान एक निजी चैनल से बात कर रहे थे. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कही.