Bihar Top News Today 17 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 17 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हंगामा
राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड रावड़ी आवास के बाहर आज सोनपुर से आए राजद कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया और संजय यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने संजय यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं द्वारा बार बार यही कहा जा रहा था कि रोहिणी आचार्य का अपमान हम लोग नहीं बर्दाश्त करेंगे, जब तक संजय यादव को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। पढ़ें पूरी खबर….
तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता
राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार की समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी ने आज सोमवार को जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे महज 25 सीटों पर ही जीत मिली। पढ़ें पूरी खबर….
‘लालू परिवार को लगा बिहारियों का श्राप’
रोहिणी आचार्य विवाद पर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, तेजस्वी यादव का अपनी बहन रोहिणी यादव पर चप्पल उठाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। जो कुछ आज सामने आ रहा है, वह कोई संयोग नहीं। लालू परिवार आज बिहार की जनता के श्राप और अपने ही कर्मों के बोझ तले बिखर रहा है। पढ़ें पूरी खबर……
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा पत्र
बिहार में कैबिनेट की बैठक खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपने इस्तीफा का पत्र सौंपा। नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर पत्र सौंपा है। जिसमें 19 नवंबर को विधानसभा भंग किए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही NDA की प्रचंड जीत को लेकर नीतीश कुमार को बधाई दी गई है। पढ़ें पूरी खबर……..
दस हजार में मिल जाएगी बिहार की सरकार- सहनी
बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी को करारी हार मिली है। परिणाम आने के बाद एक बार फिर पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। VIP पार्टी के सुप्रीमो ने एनडीए सरकार को मिली जीत पर कहा कि इस चुनाव में असली जनसमर्थन नहीं बल्कि पैसे की ताकत ने भूमिका निभाई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा 10 हजार में क्या मिलता है? 10 हजार में बिहार सरकार मिल जाती है। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- कैमूर: रामगढ़ से नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश यादव ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला?
घर में घुसकर युवक की हत्या
विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही नालंदा में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते दिख रहे हैं। ताजा मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव का है, जहां मामूली विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। घर में घुसकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस वारदात के पीछे तीन साल से चले आ रहे रास्ते के विवाद को कारण बताया है।पढ़ें पूरी खबर……
20 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एनडीए (NDA) ने बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। नीतीश कुमार के सीएम चेहरे पर मुहर लग गई है। 20 नवंबर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है। शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी रहेंगे। बिहार सीएम के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के अलावे कई केंद्रीय मंत्री और NDA-BJP शासित राज्यों के CM शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर………..
रोहिणी आचार्य का पार्टी का संरक्षक बनाएंगे तेज प्रताप यादव
वहीं तेज प्रताप यादव ने 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी और चुनाव में मिली हार के कारणों को जानने कोशिश की। इस दौरान तेजप्रताप ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य को पार्टी में लाने को लेकर कही। उन्होंने कहा कि दीदी रोहिणी को हम जनशक्ति जनता दल में लाएंगे और उन्हें पार्टी का संरक्षक बनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर………….
IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक को मिली जमानत
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को बड़ी राहत मिली है। पटना हाईकोर्ट ने मामले में दोनों को सशर्त जमानत दे दिया है। जस्टिस चंद्र प्रकाश सिंह की एकलपीठ ने गुलाब यादव, संजीव हंस और मामले में अभियुक्त पुष्पराज बजाज को जमानत दी है। पढ़ें पूरी खबर………
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी को बीजेपी और चुनाव आयोग ने जिताया’, कांग्रेस नेता के इस दावे ने मचाई खलबली, कहा- राघोपुर हार चुके थे तेजस्वी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

