BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 17 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों प
‘चपरासी भी नहीं बन सकते तेजस्वी’
बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान आज गुरुवार (17 जुलाई) को मोतिहारी पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव जो नौंवी फेल हैं, जो चपरासी की भी नौकरी नहीं कर सकते हैं. वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…..
पीएम मोदी का मोतिहारी दौरा कल
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे कल यानी की 18 जुलाई को छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे हैं. इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे. पढ़ें पूरी खबर….
नीतीश सरकार ने मांगा 16 हजार करोड़ का कर्ज
बिहार में चुनावी साल है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को लुभाने के लिए कई नई योजनाएं और लाभकारी घोषणाएं कर दी हैं. पेंशन में बढ़ोतरी से लेकर मुफ्त बिजली तक, वादों की इस लंबी लिस्ट को पूरा करने के लिए सरकार को बड़ी रकम की जरूरत है. इसी वजह से नीतीश सरकार ने रिजर्व बैंक से 16 हजार करोड़ रुपये का कर्ज मांगा है. यह कर्ज जुलाई से सितंबर यानी चुनाव से ठीक पहले के तीन महीनों में चाहिए. पढ़ें पूरी खबर…..
एडीजी कुंदन कृष्णन ने दिया बेतुका बयान
बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बेतुका बयान देते हुए कहा है कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि इस दौरान किसानों के पास काम नहीं होता और इसलिए ज्यादा क्राइम होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों के शूटर्स का एक डेटा बनवाएंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…….
125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को एक बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि अब सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. यह निर्णय आगामी 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी जुलाई माह के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर……
अस्पताल में घुसकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. आज सुबह पटना के बड़े निजी अस्पताल पारस में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज की हत्या कर दी है. ये हत्या पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई. अपराधी को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है. अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि 5 अपराधी बैखौफ होकर हाथ में पिस्टल लेकर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर……
तेजस्वी की चुनाव आयोग से बड़ी मांग
बिहार में हो रहे मतदाता पुनरीक्ष पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, चुनाव आयोग से हम कहना चाहते हैं, जिसका नाम आज आप काट रहे हैं, उसका पूरा डिटेल्स आपको प्रोवाइड करवाना होगा. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से यह प्रक्रिया किया जा रहा है. यह पूरी तरह से गलत है। किसी भी पॉलीटिकल पार्टी को राय के लिए नहीं बुलाया गया. हमको लग रहा है की दाल में कुछ काला है. पढ़ें पूरी खबर…..
सांप काटने से नवविवाहिता की मौत
कैमूर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां जहरीले सांप के काटने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महिला जमीन पर सो रही थी, इसी दौरान सर्प ने उसे डंस लिया. सांप के काटने के बाद परिजन महिला को अस्पताल लाने की बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गए, जिसके चलते महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…..
ललन सिंह के मटन पार्टी पर सियासी बवाल
केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी इन दिनों सुर्खियों में है. यह पार्टी बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में आयोजित की गई थी, जो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, वहीं से ललन सिंह सांसद हैं. हालांकि, सावन के पवित्र महीने में मांसाहारी भोज के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर…..
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें