bihar top news today 18 april : बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 18 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एक लाख रुपए का था ईनाम…
जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी और जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया है। वीरप्पन पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह काकन गांव का रहने वाला है और नगर थाना क्षेत्र में एक संगठित गिरोह चलाता था।
निरहुआ की होगी दूसरी शादी?
भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दिनेश लाल यादव अब सक्रिय राजनीति में हैं. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्मों में उनकी सक्रियता काफी कम देखने को मिलती है. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ दिनेश लाल यादव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. शादी सुदा होने के बावजूद उनका नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है।
मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया
बिहार चुनाव को लेकर कल गुरुवार को राजधानी पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई थी. बैठक में महागठबंधन घटक दल के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को चुना गया है. इसे लेकर अब सियासत भी खूब देखने को मिल रही है. जहां, एक ओर सत्ता पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव को इस बार महागठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है. वहीं, अब इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
CM योगी को लेकर दिया विवादित बयान
बिहार के किशनगंज से AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. अख्तरुल ईमान ने योगी के लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे वाले बयान पर कहा है कि, योगी आदित्यनाथ बंगाल में आंदोलन करने वाले लोगों को कहते हैं लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, लेकिन योगी आदित्यनाथ खुद लातों के भूत हैं. सत्ता के नशे ने उन्हें पागल बना दिया है.
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव को भी लपेटा
ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस के नेता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, देश का दुर्भाग्य रहा है कि जिन परिवारों ने आजादी के नाम पर राजनीति की विरासत संभाली, उन्होंने सत्ता का उपयोग देश को लूटने के लिए किया।
रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार पर हमला बोला
हार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में बयानबाजी का भी दौर जारी है. इस बीच लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एनडीए का फुलफार्म बताया है और सीएम नीतीश पर निशाना भी साधा है।
कांग्रेस राजद को अपनी राजनीतिक हैसियत दिख रही
महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि कांग्रेस बिहार में अब स्मार्ट प्ले कर रही है. कांग्रेस राजद को अपनी राजनीतिक हैसियत दिख रही है. कांग्रेस इस बात को जानती है कि अगले विधानसभा चुनाव में लीडर ऑफ अपोजिशन की ही वैकेंसी खाली है।
मांझी ने चुन लिया अपना नेता
मांझी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहे सांप्रदायिक दंगों पर भी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शह पर सब कुछ हो रहा है केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर कुछ ना कुछ सोचना होगा। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और गठबंधन में कहीं से भी किसी तरह की परेशानी नहीं है हम लोगों ने अपना नेता पहले ही चुन लिया है।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा के लिए बच्चों को जागरूक
पूरे बिहार में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन सहित परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है। बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए विभाग ने कई तरीके अपने के लिए नवाचार किया है ताकि बच्चों को ट्रैफिक नियमों से अवगत हो और यातायात के प्रति खुद जागरूक बने और लोगों को भी जागरूक करें।
रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद-बिहटा रेल प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि मई से 13 किमी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद जून से औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड से पटना के बिहटा तक 107 किमी लंबी रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें