Bihar Top News Today 18 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 18 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
तेजस्वी ने CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता से मांगा हलफनामा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम ज्ञानेश गुप्ता जी से कहना चाहते हैं कि वे हलफनामा देकर साफ करें कि सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी पद को वे स्वीकार नहीं करेंगे और देश छोड़कर भागेंगे भी नहीं। पढ़ें पूरी खबर….
अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना में आज सोमवार को शिक्षक भर्ती को लेकर माहौल गरमा गया। एसटीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पहले कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी राजधानी की सड़कों पर उतर आए। इसी दौरान प्रशासन और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई और हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई प्रदर्शनकारियों को मौके से हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- अजब-गजब बिहार! ट्रेन में VIP की तरह सवार हुआ कुत्ता, 35 मिनट तक रुकी रही सवारी गाड़ी! एक यात्री को किया जख्मी
11 IAS अफसरों का हुआ तबादला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इन अधिकारियों में ज्यादातर 2020 और 2023 बैच के आईएएस हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
राहुल-तेजस्वी ने सूर्य मंदिर में की पूजा
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ निकाली जा रही राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सोमवार को दूसरे दिन औरंगाबाद पहुंची। राहुल गांधी ने देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उनके साथ तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर……
हर क्षेत्र में पकड़ेंगे आपकी चोरी- राहुल
गयाजी पहुंची वोट अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में इन्होंने वोट चोरी की..चोरी उनकी पकड़ी गई और वो मुझे बोलते हैं कि हलफनामा दो। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं, पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हम हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र में आपकी ‘चोरी’ पकड़ेंगे और देश को दिखाएंगे। पढ़ें पूरी खबर…..
महिला और प्रेमी ने जहर खाकर की आत्महत्या
वैशाली में प्रेम प्रसंग के कारण एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के पास रविवार को एक महिला और उसके प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर आम के बगीचे में मिले। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर…….
आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई 5 बच्चों की मां
वैशाली के चांदपुरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां एक महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया गया। घटना का खुलासा महिला के छोटे बेटे ने किया, जिसके बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया। महिला 5 बच्चों की मां है। पढ़ें पूरी खबर…….
किसान की गला रेतकर हत्या
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में आज सोमवार की सुबह नहर किनारे एक किसान का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी 45 वर्षीय जसवंत कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शख्स की हत्या गला रेतकर की गई है। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- अजब-गजब बिहार! ट्रेन में VIP की तरह सवार हुआ कुत्ता, 35 मिनट तक रुकी रही सवारी गाड़ी! एक यात्री को किया जख्मी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें