Bihar Top News Today 18 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 18 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
महिला के पेट से निकला बालों का गुच्छा
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल के लक्ष्मीपुर इलाके में बने एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाला मेडिकल मामला सामने आया है। नेपाल की रहने वाली 35 वर्षीय महिला के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर करीब 1 किलो 500 ग्राम लंबे बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाला है।
आवारा कुत्तों का आतंक
रोहतास जिला मुख्यालय में इन दिनों आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी बनती जा रही है। गुरुवार को शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल कुत्ते ने अलग-अलग इलाकों में घूमते हुए दर्जनों लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए और सड़कों पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से जिले में गिरोह का संचालन कर रहे थे।
करोड़ों की स्मैक बरामद
बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए करोड़ों रुपये की स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 3 किलो स्मैक, 20 लाख रुपये नकद सोने के जेवरात, मोबाइल फोन और दो पहचान पत्र बरामद किए गए हैं इस मामले की जानकारी देते हुए बेगूसराय के सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर बेगूसराय में बिक्री के इरादे से पहुंचे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद बेगूसराय एसपी को अवगत कराया गया।
पटना पहुंचे सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार के प्रति अपने गहरे लगाव का खुलकर इजहार किया। सोनू सूद ने कहा कि बिहार आकर उन्हें हमेशा घर जैसा एहसास होता है और यहां आना किसी यात्रा से ज्यादा अपने लोगों के बीच लौटने जैसा लगता है।
बिहार में बनेगी पहली ट्रैफिक ट्रेनिंग अकादमी
बिहार में यातायात व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएमपी) 16 के फुलवारीशरीफ कैंपस में राज्य की पहली ट्रैफिक ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की जाएगी। यह अकादमी लगभग 10 एकड़ भूमि पर बनेगी जिस पर 5.26 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
सीओ को डिप्टी सीएम ने लगाई फटकार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों प्रशासनिक सख्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को पूरे बिहार के अंचल अधिकारी (CO) डीसीएलआर और एडीएम (रेवेन्यू) को राजधानी पटना तलब किया।
समीक्षा के दौरान पालीगंज अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति पर मंत्री विजय सिन्हा नाराज हो गए। जब बताया गया कि सीओ छुट्टी पर हैं तो मंत्री ने सवाल किया कि बिना अनुमति छुट्टी कैसे ली गई। उन्होंने तुरंत संबंधित सीओ से शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर, पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक किराए के मकान में युवती का शव फंदे से लटका मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 18 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शिवानी की शादी लगभग छह महीने पहले हुई थी और वह अपने पति के साथ इसी किराए के मकान में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को जानकारी दी गई।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त करने हेतु लाए जा रहे विधेयक के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी सहरसा द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
बिहार में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 4488 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं जबकि 497 लाइसेंस पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई परिवहन विभाग को पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



