Bihar Top News Today 18 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 18 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

दो डिप्टी सीएम नहीं चाहती जदयू

बिहार चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मंत्रिमंडल में किस पार्टी से कितने विधायक मंत्री बनेंगे इस बात पर भी सहमति बन गई है। हालांकि विधानसभा स्पीकर और डिप्टी सीएम को लेकर अभी भी मंथन जारी है। सामने निकलकर आ रही खबरों के मुताबिक बीजेपी और जदयू दोनों ही विधानसभा स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं। साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि जदयू चाहती है कि यदि बीजेपी से कोई स्पीकर होगा तो बिहार में दो डिप्टी सीएम न हों। पढ़ें पूरी खबर…..

प्रेमी ने प्रेमिका के घर से सामने खुद को लगाई आग

रोहतास के डेहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। डेहरी के न्यू एरिया में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के घर के सामने खुद को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया। जिससे 20 वर्षीय प्रेमी अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह ईदगाह मोहल्ले का रहने वाला था और बीटेक का छात्र था। पढ़ें पूरी खबर…….

रोहिणी आचार्य के मामले में तेज प्रताप का बड़ा बयान

राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के साथ हुए व्यवहार को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। बहन के साथ हुए अपमान को लेकर भाई तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य लोगों से इस मामले की जांच करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर…….

प्रेम कुमार होंगे बिहार विधानसभा के नए स्पीकर!

बिहार चुनाव 2025 में मिली प्रचंड बहुमत के बाद एनडीए की नई सरकार गठन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। गयाजी से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होंगे। प्रेम कुमार बीजेपी से सबसे अधिक 9 बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले विधायक हैं। बीजेपी में उन्हें सबसे बुजुर्ग नेता माना जा रहा है।पढ़ें पूरी खबर……

कांग्रेस ने 43 नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी अनुशासन समिति ने कई नेताओं को कारण-पत्र (शोकॉज नोटिस) जारी किया है। चुनावी अवधि में इन व्यक्तियों द्वारा मीडिया सहित अन्य सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की आधिकारिक लाइन से हटकर बयान दिए गए थे, जिससे पार्टी की छवि, प्रतिष्ठा तथा चुनावी प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बता दें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बुरा रहा। पार्टी ने केवल 6 सीटों पर ही जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर…….

हार के बाद अनशन पर बैठेंगे प्रशांत किशोर

चुनाव में हार के बाद पहली बार आज जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प से 3 साल पहले बिहार आया था लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. संकल्प से आए थे उसमें कुछ न कुछ करती है इसलिए जनता का विश्वास नहीं जीत पाए हैं. जो लोग जीत गए हैं उसको बहुत-बहुत बधाई जदयू और भाजपा के लोगों पर काम की जिम्मेदारी दी गई है, उस पर वह काम करें प्रशांत किशोर नेकहा बिहार के लोगों को हम नहीं समझा पाए इसके लिए चंपारण के भितिहरवा आश्रम में 20 नवंबर को 1 दिन के अनसन पर बैठेंगे। पढ़ें पूरी खबर………

पुलिस को चकमा देकर 25 हजार का इनामी बदमाश फरार

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाज करवा रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मिथुन आज पुलिस और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। अपराधी के फरार की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो सब के हाथ पांव फुल गए। आनन फानन में पुलिस को सतर्क किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिथुन को तीन दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर……

शारदा सिन्हा के ड्राइवर की पत्नी और बच्चे लापता

बिहार में जैसे ही चुनाव संपन्न हुए उसके बाद से हत्याएं, अपहरण और अपराधी घटना बढ़ गई। इसी बीच पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पद्म विभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के लिए 12 साल से काम कर रहे उनके ड्राइवर आलोक कुमार की पत्नी और दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- ‘6 महीने में जदयू समेत सभी पार्टियों को खत्म कर देगी बीजेपी’, पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से देश को बचाने की लगाई गुहार

शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। हादसे के समय शिक्षिका अपने भाई के साथ बाइक पर घर जा रही थी। इसी दौरान तरौरा बांध के पास बदमाशों ने शिक्षिका को गोली मार दी। गोली लगने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला मुसहरी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- सबको निकाल दूंगा तो पार्टी में रहेगा कौन? पारिवारिक कलह को लेकर तेजस्वी ने कही ये बात, नेता प्रतिपक्ष पद लेने से किया इंकार