BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 19 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

तेजस्वी ने देश के 35 बड़े नेताओं को लिखा पत्र

तेजस्वी ने आज एक्स पर लिखा, बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध देश की विभिन्न पार्टियों के 35 बड़े नेताओं को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि, हम सब मिलकर इस प्रक्रिया का तब तक विरोध करेंगे जब तक यह पारदर्शी एवं समावेशी ना हो। पढ़ें पूरी खबर….

चंदन मिश्रा हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या के मामले में बिहार पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के अनुसार टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, इन सभी से पूछताछ पश्चिम बंगाल में ही की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर….

मतदाता पुनरीक्षण में लगे BLO की मौत

बिहार के खवासपुर गांव के निवासी और मध्य विद्यालय मोहनपुर में कार्यरत शिक्षक प्रमोद कुमार मंडल की शुक्रवार को हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। वे इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ के रूप में तैनात थे। बताया जा रहा है कि उन पर काम को जल्द पूरा करने का भारी दबाव था, जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आया। पढ़ें पूरी खबर………

नालंदा में अब तक 4 लोगों की मौत

नालंदा में कल शुक्रवार की रात आर्थिक तंगी के शिकार एक ही परिवार के पांच लोगों ने शहद में जहर मिलाकर खा लिया था। इस घटना में दो पुत्री दीपा और अरिका की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां सोनी देवी और पुत्र शिवम कुमार ने भी अहले सुबह दम तोड़ दिया, जबकि पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पढ़ें पूरी खबर……

महिला CO के साथ बदसलूकी

बिहार के सासाराम जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सूर्यपुरा की अंचलाधिकारी (सीओ) को उनके एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी के पास स्थित गीता घाट वॉटरफॉल के पास ग्रामीणों ने घेर लिया। महिला अधिकारी निजी यात्रा पर थीं और अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर कुछ समय पहाड़ की ओर गई थीं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को घेर लिया। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- जन सुराज के पोस्टर लगी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

बैंक लूट की साजिश नाकाम

राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस सतर्कता से समय-समय पर उनकी साजिशों को नाकाम भी कर रही है। ताजा मामला पटना के महेंद्र इलाके का है, जहां एसबीआई बैंक में लूट की साजिश रचने पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर….

‘राहुल और तेजस्वी घोटालेबाज’

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, रॉबर्ट वाड्रा पर ED की चार्जशीट पर राहुल गांधी सवाल उठा रहे हैं, जबकि उनके खुद के परिवार के सभी सदस्य जमीन घोटाले में फंसे हैं। जो दिल्ली में पीएम और बिहार में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, वे सब घोटालेबाज़ हैं। पढ़ें पूरी खबर….

सीएम नीतीश पर भड़के चिराग पासवान

बिहार के इस चुनावी साल में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। विपक्ष के साथ अब NDA के सहयोगी दल भी नीतीश सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। चिराग ने कहा कि, चाहे हमारी सरकार हो या किसी और की, अपराध को ऐसे मैनेज नहीं किया जा सकता। पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिजली आएगी ही नहीं, तो बिजली का बिल कहां से आएगा? नीतीश सरकार के 125 यूनिट फ्री बिजली पर यूपी के बिजली मंत्री ने ये क्या कह दिया