Bihar Top News Today 1st December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 01 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र

बिहार की 18वीं विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सदन में पहुंचे। राष्ट्रगान के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई और इसके साथ ही नई विधानसभा के पहले कदम औपचारिक रूप से दर्ज हो गए। पढ़ें पूरी खबर…..

विजय सिन्हा ने तेजस्वी को लगाया गले

बिहार की 18वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है, जिसकी शुरुआत मंत्रियों से की गई। सबसे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शपथ ली। शपथ के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी सीट से खड़े हो गए और सम्राट चौधरी से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे तेजस्वी यादव की ओर बढ़े और दोनों नेताओं ने गले मिलकर राजनीतिक हलचल के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर……

मिथिलांचल की आवाज से गूंजी विधानसभा

बिहार विधानसभा के इतिहास में सोमवार का दिन यादगार बन गया। सदन में पहली बार वह दृश्य देखने को मिला जब मिथिलांचल से जीतकर पहुंचे सभी विधायकों ने अपनी मातृभाषा मैथिली में शपथ ली। अलीनगर सीट से जीतीं लोकप्रिय मैथिली गायिका और अब नव निर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। मिथिलांचल के विधायकों ने एकसुर में मैथिली भाषा में शपथ ली। पढ़ें पूरी खबर………..

लालू के महुआबाग वाले बंगले पर चिराग का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लैंड फॉर जॉब स्कैम का जिक्र करते हुए दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की सभी वर्तमान मुश्किलों की जड़ यही घोटाला है। महुआ बाग वाले बंगले पर चिराग ने कहा कि बोले यह नहीं पता कि वह कितना वैध है या नहीं, लेकिन अगर उसमें गड़बड़ी हुई तो जांच तो होगी ही। जांच एजेंसियां बड़े से बड़े नेता की भी संपत्ति की जांच कर सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर……….

चिराग के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सीतामढ़ी की बेलसंड सीट से चिराग की पार्टी एलजेपी (आर) के नव निर्वाचित विधायक अमित कुमार रानू को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर……..

पुलिस टीम पर हमला

बिहार में शराब तस्करों का मनोबल 7वें आसमान पर है। ताजा मामला भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर……….

ये भी पढ़ें- सहरसा: विश्व एड्स दिवस पर रेड लाइट एरिया में जांच शिविर का आयोजन, 4 HIV पॉजिटिव केस आए सामने, असुरक्षित व अनैतिक सेक्स सबसे बड़ा कारण

नालंदा में बड़ा बस हादसा

नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर पुल के पास आज सोमवार (1 दिसंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…….

सुधरने को तैयार नहीं राहुल गांधी

एसआईआर को लेकर विपक्ष के हंगामे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राहुल गांधी ने जब बिहार में SIR और वोट चोरी का मुद्दा उठाया था तो बिहार के 7 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने उनकी हवा निकाल दी। उसके बाद भी राहुल गांधी सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर……

ठीक से शपथ पत्र भी नहीं पढ़ पाई महिला विधायक

बिहार की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को शपथ ली, जिसमें कई दिलचस्प और यादगार पल देखने को मिले। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले चर्चा का विषय बनीं नवादा से जदयू विधायक विभा देवी। बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी शपथ पत्र को सही ढंग से पढ़ने में असमर्थ रहीं और अटक-अटक कर पढ़ रही थीं। इस दौरान उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से मदद मांगी। मनोरमा देवी के प्रॉम्प्ट करने पर उन्होंने टूट-फूटे शब्दों में शपथ ग्रहण किया। पढ़ें पूरी खबर………

ये भी पढ़ें- तो कट्टा, मंगलसूत्र और मुजरा पर क्यों लड़ा चुनाव? PM मोदी के हार से हताश वाले बयान पर राजद सांसद का बड़ा बयान, कांग्रेस ने बताया ड्रामा मास्टर