Bihar Top News Today 2 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 2 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

फुट -फुट कर रोई मैडम जी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक बड़ा प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दा उभर कर सामने आया है। नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने प्रेस वार्ता में भावुक होते हुए आरोप लगाया कि उन्हें गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से होने के कारण भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही उन्हें योजनाओं और वेतन से वंचित कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तनुजा कुमारी भावुक हो गईं और फफक-फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा,
मुझे अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिला परिषद की जिन योजनाओं को मैंने स्वीकृति दी, उन्हें महीनों से लंबित रखा गया है। मजबूरी में घर के जेवर तक गिरवी रखने पड़े।

बड़ा साइबर फ्रॉड गैंग बेनकाब

मोतिहारी के साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ही घर में एक हाई-टेक डिजिटल अरेस्ट स्टूडियो बनाकर साइबर ठगी करता था। पुलिस को यह सफलता तब मिली जब उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने ठग के पास से चौंकाने वाला सामान बरामद किया।

फैक्ट्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया है। मामला तारवानी सोप इंडस्ट्रीज के डुप्लीकेट साबुन से जुड़ा है। पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि जिले के ग्राम पीपला में स्थित एक फैक्ट्री में तारवानी सोप इंडस्ट्रीज के नाम पर नकली साबुन तैयार किया जा रहा है।

भावुक हुए प्रदेश अध्यक्ष

बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां पर की गई अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के शुभारंभ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मौजूद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो उठे।

शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा

बिहार के लाखों अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को राहत भरी खबर दी है। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने TRE-4 (Teacher Recruitment Exam-4) और STET (Secondary Teacher Eligibility Test) को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

विंदू दारा सिंह का बड़ा बयान

बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने पटना दौरे पर सियासी बयान देते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों के लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट का साधन भर है। लोग प्रवचन सुनने और माहौल का आनंद लेने आए थे, लेकिन असलियत सभी को पता है कि बिहार में चुनाव के बाद NDA की सरकार ही बनेगी।

बिहार बंद का ऐलान

बिहार की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से एक मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर एनडीए ने कड़ा विरोध जताते हुए 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। खास बात यह है कि आपात सेवाओं और रेल को इससे बाहर रखा गया है ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।

पीएम बोले मेरी मां का नहीं सभी माताओं का हुआ अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मंच से बेहद भावुक होते हुए कहा कि बिहार में जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की मां बहन और बेटियों का अपमान है।

राहुल गांधी को मंत्री ने बताया जंगली

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को जोकर और जंगली जानवर तक कह डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को खुला छोड़ना ठीक नहीं है क्योंकि इनकी हरकतें न केवल राजनीतिक मर्यादाओं को तोड़ती हैं बल्कि लोकतंत्र के लिए भी खतरा बन चुकी हैं।

पर्यटकों को मिली नई सौगात

बिहार की राजधानी पटना अब दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की तर्ज पर डबल डेकर बस सेवा से जुड़ गया है। आज से राज्य की पहली दोमंजिला बस सेवा की शुरुआत हो गई है। इस बस की सबसे खास बात यह है कि यात्री इसके ऊपरी डेक पर बैठकर गंगा नदी, घाटों और पटना के ऐतिहासिक धरोहरों का खुली हवा में नज़ारा ले सकेंगे।