bihar top news today 20 april : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 20 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

गांधी परिवार किसी के सामने झुकने वाला नहीं

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के भीतर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को बिहार दौरे पर हैं। जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पीएम मोदी और बीजेपी हमें दुश्मन की तरह देखते हैं। जिस तरह से उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्राके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी को परेशान करने और पार्टी को खत्म करने के लिए है। गांधी परिवार किसी के सामने झुकने वाला नहीं है। वे देश के लिए लड़ते रहेंगे।

SSB जवानों ने 1062 K.G गांजा किया जब्त

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने ड्यूटी के दौरान 1062.2 किलोग्राम गांजा को जब्त करने मे बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एस.एस.बी के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात कठिन मेहनत कर रहे है और इसी का नतीजा है कि हमारे जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर देते है।

क्या विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे चिराग?

लोजपा रामविलास के युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लोजपा रामविलास के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। जहां युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने अपनी पांच सूत्री मांगों में अहम मांग रखते हुए चिराग पासवान से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की मांग की है।

RJD की पिछलग्गू बनकर रह गई कांग्रेस

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि खड़गे का बापू, बाबा साहब और संविधान बचाओ कार्यक्रम केवल नाटक है हिम्मत तो विपक्ष मुर्शिदाबाद जाकर दिखाए, जहां बाबा साहब के लोगों के साथ क्या हो रहा है.. कैसा दुर्व्यवहार हो रहा है.. वहां जाकर संविधान की दुहाई दें तो समझ में आए.. वरना इनके नाटक को देश जानता है… इनको अच्छी तरह से पहचानता है… बिहार में आकर नाटक करने से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है बिहार की जनता जानती है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी का पिछलग्गू बनकर रह गया है जो भ्रष्टाचार के प्रतीक है।

क्या बीजेपी सरकारी पैसे से अपनी पार्टी का कर रही प्रचार?

बिहार में चुनाव के पहले विपक्ष सरकार पर कई तरह ​के आरोप लगा रही है।RJD नेता लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रही है। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं। जहां एक दिन पहले राजद कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में वित्तीय अराजकता और लूट का काम हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 7 कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. अब तक सरकार ने 76622 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, फिर…

दरभंगा जिले केमनीगाछी थाना क्षेत्र में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है. कलयुगी पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर पीड़िता की मां थाने पहुंची. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है. यह सुनते ही पुलिस वाले दंग रह गए. बिना कोई विलंब किए दारोगा ने छापेमारी कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पीएम आवास योजना में चल रहा अवैध वसूली का खेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर गरीबों के पास आवास हो, इसको लेकर पीएम आवास योजना में सबको लाभ दिलाया जा रहा है, लेकिन इस योजना में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल उजागर हुआ है. इसका पदार्फाश आवास सहायक के वायरल वीडियो से हुआ है. बड़े अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान देने के सरकारी प्रयासों के बीच भ्रष्टाचार और धांधली की गंभीर खबर सामने आई है.

बिहार के लोग भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार

कई दिनों से बिहार का मौसम खुशनुमा बना हुआ था. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी, लेकिन अब बारिश का दौर थम गया है. शनिवार को अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहा. आज यानी रविवार को भी मौसम का यही मिजाज रहेगा. 1 या 2 जिलों को छोड़कर कहीं भी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. अब बिहार में भीषण गर्मी की शुरुआत होने वाली है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में साफ कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बिहार के मगध विवि के पूर्व कुलपति पर ED ने कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने पटना के विशेष अदालत में मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. पूर्व कुलपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में शिकंजा गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार में है. वहीं, उनके बिहार आगमन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी बिहार आए थे और उन्होंने बिहार में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए कहा था कि कांग्रेस को बिहार में कमजोर करने की साजिश की जा रही है.