Bihar Top News Today 20 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 20 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राजद विधायक के बिगड़े बोल

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो रही है, वैसे-वैसे जातिगत राजनीति भी एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचती नजर आ रही है। ताजा मामला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मीनापुर से विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव के एक विवादित बयान को लेकर सामने आया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मुन्ना यादव ने कुछ ऊंची जातियों जैसे मिश्रा, सिंह, झा और शर्मा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि अब इनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं रह गई है। विधायक के मुताबिक जातीय सर्वे के बाद इन जातियों की वास्तविक जनसंख्या उजागर हो चुकी है और अब वे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकते। उन्होंने यह भी दावा किया कि लालू प्रसाद यादव ने ऐसी राजनीतिक संरचना तैयार की है, जिसमें केवल बहुजन समाज से आने वाले नेता ही सत्ता तक पहुंच सकते हैं। मुन्ना यादव ने चुनौती दी कि अगर किसी में हिम्मत है तो मिश्रा, सिंह, झा, शर्मा जैसे लोगों को टिकट देकर चुनाव लड़ाए, फिर देखे कि जनता क्या फैसला करती है।

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत

AAP सांसद संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी की है। आप सांसद ने कहा कि बिहार में निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया इसमें विशेष योगदान निभाएगा। संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में बीजेपी को जीताने के लिए पूरी तरह लगी हुई है।

पटना मेट्रो की पहली रफ्तार 15 अगस्त से

बिहार की राजधानी पटना के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब पटना भी जल्द ही मेट्रो शहर की सूची में शामिल होने जा रहा है। 15 अगस्त 2025 को पटना में मेट्रो रेल की पहली सेवा शुरू होने जा रही है।

शराब बरामद होने के बाद सियासत गरमा गई

बिहार में शराबबंदी के बीच रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जनसुराज पार्टी की एक गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जनसुराज पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिस बदलाव की बात करते हैं, असल में वे अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं।

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा. वर्तमान सरकार का यह अंतिम सत्र होगा. 5 दिनों तक चलने वाला यह सत्र काफी हंगामेदार होगा, क्योंकि विपक्ष राज्य में बढ़ रहे अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने का काम करेगी, तो दूसरी तरफ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर भी विपक्ष सदन में विरोध करेगी और चर्चा करने की भी मांग करेगी.

19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को प्रदेश के 32 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

जमीनी विवाद का बड़ा मामला सामने आया

बिहार के सहरसा बिहारा थाना क्षेत्र के बारा गांव के वार्ड नंबर 3 में जमीनी विवाद का बड़ा मामला सामने आया है। जहां में खेत पटाने को लेकर बड़े भाई राम प्रवेश यादव भतीजा रविन्द्र यादव के द्वारा छोटे भाई गिरधारी यादव को कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया। आसपास खडे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जहरीले सांप ने डंसा

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानू टोला वार्ड संख्या 23 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय नीलम देवी के रूप में हुई है,जो स्व. सुरेश साह की पत्नी थीं। परिजनों के अनुसार, नीलम देवी सुबह लगभग 5 बजे पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थीं। इसी दौरान अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पति को याद आया कि मेरी पत्नी काली है

जिले से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. शादी के 25 साल बाद पति को याद आया कि मेरी पत्नी काली है, सुंदर नहीं है. अब वह नफरत करने लगा है, जबकि 3 लड़की और एक लड़का के बाद भी परिवार वालों से दूर रहता है. अपने भाइयों के साथ रह कर पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करता है. पत्नी ने अपने पति और पति के परिवार वालो के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला भभुआ थाने के कबार गांव का है.

ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा 2025 (चतुर्थ और पंचम) को लेकर एक जरूरी जानकारी दी है. समिति ने चौथी और पांचवी सक्षमता परीक्षा अब अभ्यर्थी 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकते हैं. अब इस परीक्षा के लिए आवेदन भरने और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है. पहले की तय तारीख पर आवेदन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

गंगा नदी ने रफ्तार पकड़ ली

2 दिन की स्थिरता के बाद शनिवार से गंगा नदी ने रफ्तार पकड़ ली है. केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 59.71 मीटर दर्ज किया गया था, जो रविवार सुबह 6 बजे तक बढ़कर 59.85 मीटर पर पहुंच गया. यह खतरे के निशान 60.32 मीटर से अब सिर्फ 47 सेंटीमीटर नीचे रह गया है. गंगा के रौद्र रूप को देखकर जिलेवासियों में दहशत का माहौल है