Bihar Top News Today 20 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 20 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
BJP नेता को जड़ा थप्पड़
बिहार की राजनीति में उस वक्त बवाल मच गया जब रोहतास जिले के चेनारी डाक बंगला परिसर में आयोजित एक निजी चौपाल कार्यक्रम में राजद नेता इमरान खान और भाजपा नेता उमेश चंद्रवंशी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और राजद नेता ने सबके सामने भाजपा नेता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
बड़े पैमाने पर थानों में फेरबदल
राजधानी में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर थानों में फेरबदल किया है। पटना एसएसपी कार्यालय की ओर से तीसरी तबादला सूची जारी करते हुए 15 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है। इससे पहले अगस्त महीने में दो सूचियां जारी की गई थीं। यह तीसरी सूची है जिसमें खासतौर पर शहरी और अर्द्ध-शहरी इलाकों पर फोकस किया गया है।
बहन के समर्थन में भाई तेज प्रताप
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने तीखे तेवरों से सियासी हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। हाल ही में रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स के माध्यम से परिवार के भीतर चल रहे मुद्दों को उठाया था। तेज प्रताप ने उनके बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि जो बातें बहन ने कही हैं वो पूरी तरह से सच्चाई पर आधारित हैं।
नेता की भविष्यवाणी एनडीए की जीत तय
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई दिशा पकड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक बिहार पूरी तरह विकसित राज्य के रूप में खड़ा होगा। सभापति ने कहा कि पहले बिहार में बिजली और सड़क केवल सपनों की चीजें थीं, लेकिन आज यह वास्तविकता है। गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा है उनकी मरम्मत की व्यवस्था भी है। वहीं 22 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति मिल रही है। यह बिहार की बदलती तस्वीर का उदाहरण है
संजय और पीके में जुबानी जंग तेज
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने जन सुराज पार्टी और इसके संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बिहार में पहले नटवरलाल जैसी ठगी होती थी लेकिन अब प्रशांत किशोर उससे भी बड़े ठग साबित हो रहे हैं। उनके अनुसार पीके अब बिहार के बुद्धिजीवियों को ठगने का काम कर रहे हैं। संजय जायसवाल और प्रशांत किशोर के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने बिहार की चुनावी राजनीति में तूल पकड़ लिया है। इस मामले ने सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस दोनों को विवाद का केंद्र बना दिया है।
प्रेमी को पाने के लिए पत्नी ने खेला खूनी खेल
जिले के चिरैया में व्यापारी अमोद कुमार यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज हत्या के पीछे का राज प्रेम प्रसंग निकला। पुलिस ने अमोद की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर ने प्रेस वार्ता में बताया कि अमोद कुमार की पत्नी सुरभिता कुमारी का विकास कुमार नामक युवक से अवैध संबंध था। अमोद को इसकी जानकारी थी और वह पत्नी व प्रेमी को लगातार धमकी देता था। इससे परेशान होकर सुरभिता और विकास ने मिलकर अमोद को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
तेजस्वी बोले, बीजेपी वाले दे रहे धमकी
तेजस्वी यादव ने मंच से बीजेपी नेताओं पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी वाले मुझे धमकी दे रहे हैं। आडवाणी जी को मेरे पिता लालू यादव ने जेल भेजा था। अमित शाह बिहार आए थे चूना लगाने लेकिन बिहार के लोग खैनी-चूना के साथ रगड़ देना जानते हैं। वे कहते हैं कि तेजस्वी को सबक सिखाएंगे लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि एक बिहार सब पर भारी है।
अभ्यर्थियों का हंगामा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को तारामंडल पहुंचे थे जहां उन्होंने एक उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जैसे ही सीएम कार्यक्रम से बाहर निकले उसी समय BPSC असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के अभ्यर्थियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हाथों में मांग पत्र लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक थी। हालांकि सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री का काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया।
फिर शर्मसार हुई मानवता
जिले के लक्ष्मीनिया पंचायत अंतर्गत कलिकापुर वार्ड संख्या 09 में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान महिला डांसर के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता इस समय सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर अब तक FIR दर्ज नहीं हो सकी है क्योंकि दो थानों के बीच घटनास्थल के पीओ (Place of Occurrence) को लेकर विवाद बना हुआ है।
पटना में NDA का शक्ति प्रदर्शन
बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल स्काउट एंड गाइड ग्राउंड रहा जहां एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए चुनावी बिगुल फूंका। कार्यक्रम का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें