BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 21 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
फरार जदयू नेता के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित
मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले पंचरुखा पंचायत के मुखिया व जदयू नेता विनोद यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपी मुखिया पर दस हजार का इनाम घोषित करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर विनोद यादव 48 घंटे के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते, तो कोर्ट से आदेश लेकर उनके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…
मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद पर फिर से ठोका दावा
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि, महागठबंधन में सीट की कोई लड़ाई नहीं है. हमारे पास सीट पर्याप्त है. इतना ज्यादा है कि कोई सहयोगी दल आएगा तो उसे भी सीट मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा कि, इस बार अति पिछड़ा का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा. पढ़ें पूरी खबर…
प्रशांत किशोर की पहल से खुली प्रशासन की नींद!
प्रशांत किशोर ने कल 20 मई को स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण (जेपी) की जन्मभूमि, सिताबदियारा से अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ शुरू की. जब जेपी के पैतृक आवास पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पिछले एक साल से वहां बिजली आपूर्ति ठप है. पीके ने इस मुद्दे को मीडिया के जरिए जोरदार तरीके से उठाया, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और आज 21 मई को बिजली विभाग ने जेपी के घर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी. पढ़ें पूरी खबर…
चिराग ने विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा है कि, अगर पार्टी तय करती है तो वह इस साल का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, उनका राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं और अब वह जल्द बिहार वापस जाने की सोच रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने की घोषणा की
बिहार कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिला को ₹2,500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस योजना को महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. पढ़ें पूरी खबर…
पटना में घूसखोर ASI गिरफ्तार
निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के शास्त्री नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजीत कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एएसआई अजीत कुमार ने पीड़ित महिला नूरजहां से किसी केस में मदद करने के नाम पर 50000 रुपया का डिमांड किया था और कहा था की ₹50000 दोगी तो मैं तुम्हारे केस में मदद कर दूंगा. नहीं तो कुछ नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर….
आठ महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिहार के समस्तीपुर जिले में कल मंगलवार की रात एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो पप्पू सदा की पत्नी थी. बताया जा रहा है कि महिला आठ माह की गर्भवती थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है. महिला ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या की है. पूरा मामला लरझाघाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की है. पढ़ें पूरी खबर….
बिहार में कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी
हार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. राज्य के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार संबंधित विभागों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इनमें महिलाओं को विशेष छूट दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर….
बिहार चुनाव के लिए AAP ने भरी हुंकार
सारण जिले के तरैया विधानसभा से आम आदमी पार्टी की भावी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह ने जन संपर्क क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर….
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें