bihar top news today 22 april : बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 22 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

RJD और BJP के बीच फिर जुबानी जंग

राष्ट्रीय जनता दल लगातार अपराध के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेर रही है। राजद कार्यालय में कांग्रेस और राजद के प्रवक्ताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार का राज अब गुंडाराज बन गया है। इसको लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है की विधि व्यवस्था तो उस समय चौपट थी जब लालू राज था, रावड़ी राज था। उस समय में सरेराह लड़कियां उठा ली जाती थी।

मुकेश सहनी ने समाज के लिए खोला वादों पिटारा,

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा की है जिसमें मुकेश सहनी ने निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों (Mukesh Sahni scholarship)को अपने निजी कोष से 11 हजार की छात्रवृत्ति देंने की बात कही है। मुकेश सहनी ने एक वीडियो जारी कहा कि रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी जी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को ₹11,000 की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए आवेदन करने की बात कही गई है।

JDU विधायक की फिर फिसली जुबान

पटना। अपने बयानों के कारण हमेशा मीडिया में चर्चित रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि “क्या करेगा पुलिस वाला जब मार हो जाए? मेरे पास रिवॉल्वर है, गोली चल जाए, किसी का मर्डर हो जाए” JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान। साथ ही कहा, “यादव की सरकार चली गई है, अब दुबारा लौटकर नहीं आए

चुनाव को लेकर ज्योति सिंह का बड़ा ऐलान

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही ऐलान कर चुकी है. इस दौरान वह लगातार काराकाट क्षेत्र का दौरा कर रही है.औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, काराकाट की किसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिलता है तो वह सीट निकाल लेंगी. ज्योति सिंह ने कहा कि, काराकाट के 6 विधानसभा क्षेत्र में से जहां से भी उन्हें पार्टी टिकट देगी वहां से वह चुनाव लड़ेंगी.

सियासत में हीरो की तरह होगी निशांत की एंट्री!

गोपाल मंडल ने कहा कि निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे हैं। ऐसे में उनकी सियासत में एंट्री भी काफी खास होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्म में हीरो की एंट्री होती है ठीक उसी तरह से निशांत की भी एंट्री सियासत में होगी। उन्होंने कहा कि देखिए, जब हीरो निकलता है तो पहले उसका जूता दिखता है, फिर पाजामा, उसके बाद घुटना, उसके बाद एकाएक घड़ी और तब दिखता है चश्मा। इसी तरह से निशांत आ रहा है, एकट्ठे कैसे पर्दा पर आ जाएंगे। निशांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे लेकिन नेता वहीं हैं

क्या बिहार में पुलिस को भी लगता है डर

राजद कार्यालय में आज राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया की नीतीश राज गुंडाराज के तब्दील हो गया है नीतीश राज में अतिपिछड़ा दलित सुरक्षित नहीं है लगातार बिहार में अति पिछड़ा और दलितों का हत्या हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। राजेश राठौर ने कहा कि बिहार में पुलिस वाले भी अब अकेले सड़क पर नहीं निकलते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अपराधी उन्हें बख्शने वाले नहीं हैं। लगातार पुलिस पर हमला किया जा रहा है अपराधी निर्भीक होकर शहर के अंदर गोलियां चला रहे हैं।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को बताया देश की जरूरत

पटना: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को देश की जरूरत बताया है। उन्होंने कहा कि, साल भर कोई न कोई चुनाव होता रहता है। चुनाव घोषणा के साथ आचार संहिता लग जाती है, विकास के काम अवरुद्ध होते हैं। आम नागरिकों के विकास पर खर्च होने वाला पैसा चुनाव के नाम पर खर्च होता है, जिससे देश की संपत्ति का उससे घाटा होता है। एक साथ चुनाव होने से देश की संपत्ति भी बचेगी और नेताओं का समय भी बचेगा।

बिहार में ईडी का छापा

बिहार के बांका जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बोकारो वन भूमि घोटाले के संबंध में जिले में राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विमल अग्रवाल के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। यह कार्रवाई डैम रोड स्थित उनके निजी स्थान पर की गई। इसके अलावा, झारखंड और ओडिशा में भी एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिससे कुल मिलाकर तीनों राज्यों में एक दर्जन से अधिक जगहों पर दबिश दी गई।

पप्पू यादव का BJP पर बड़ा हमला

कुंदन कुमार, पटना. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि, मुख्यमंत्री का चेहरा के लिए सत्ता पक्ष के लोग परेशान हैं. यह आंतरिक मामला है. यह हमारे नेता तय करेंगे. वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, मांझी जी को परेशान किया जा रहा है. चिराग को परेशान किया जा रहा है. यही नहीं सारे छोटे घटक दल को परेशान किया जा रहा है. कहते हैं कांग्रेस को औकात नहीं और सुबह शाम राहुल गांधी का माला जपते रहते हैं.

पटना एयरपोर्ट पर मिलेगी दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधा

पटना एयर पोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लगभग 14,00 करोड़ की लागत से बनकर यह नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो रहा है. इस भवन का उद्घाटन आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरा पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से जयनगर नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे साथ ही सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम करेंगे.