Bihar Top News Today 22 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 22 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार
पटना। अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दानापुर अनुमंडल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार उर्फ सत्या राज को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दानापुर अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।
मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स
पटना। बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी के राज्यसभा सीट को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जीतन राम मांझी कहीं नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी तरह से प्रेशर पॉलिटिक्स है ताकि भाजपा उन्हें अहमियत दे। राजेश राम ने कहा कि भाजपा ने वोटों की जोड़-तोड़ कर उन्हें तीन सीटें दिलवाई हैं और अब दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि राज्यसभा की सीट न मिलने पर भी मांझी एनडीए नहीं छोड़ेंगे।
सीएसपी सेंटर में लूट
मुजफ्फरपुर। जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के पास का है जहां स्थित एक सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) केंद्र से बाइक सवार अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
छात्रों का उग्र प्रदर्शन
भागलपुर। शहर में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में सेमेस्टर-4 की परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हिंदी विषय की परीक्षा में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने के आरोप के बाद छात्राएं आक्रोशित हो गईं और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। बड़ी संख्या में छात्राएं सीधे विश्वविद्यालय परिसर स्थित परीक्षा विभाग पहुंच गईं और नारेबाजी शुरू कर दी।
मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मुजफ्फरपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा जमीन से जुड़े मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाते नजर आए। सोमवार को मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान उन्होंने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जनता दरबार में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसके खतियान में पहले भूमिहार-ब्राह्मण लिखा हुआ था लेकिन दाखिल-खारिज के दौरान इसे बदलकर केवल भूमिहार कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विभाग की ओर से पर्ची भी बांटी गई है। इस पर मंत्री विजय सिन्हा ने साफ कहा कि यह किसी जाति विशेष की बैठक नहीं बल्कि बिहारियों के हित में आयोजित कार्यक्रम है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि खतियान में जो पहले दर्ज था वही मान्य होगा। भूमिहार-ब्राह्मण ही लिखा जाएगा और इसमें कोई भी मनमाना बदलाव नहीं होने दिया जाएगा।
हादसे में दो मजदूरों की मौत
मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लहेरियागंज इलाके में बीती रात चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राहुल कुमार यादव उसी लॉज में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के लिए आरोपी के एक परिजन को थाना लाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
बिहार में बढ़ रही लगातार ठंड
बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार दिनों से राज्य के आधे से अधिक जिलों में धूप नहीं निकली है। पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ गई है। प्रदेश के पांच जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बक्सर, अररिया, सीवान, भोजपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और दरभंगा में 24 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं शिवहर जिले में स्कूलों को 23 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
सोनिया-राहुल की बढ़ी मुश्किलें
पटना। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की परेशानियां एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि आरोपियों ने केवल 50 लाख रुपये देकर लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर आर्थिक अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है जिसमें पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
BJP कोषाध्यक्ष पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने फर्जी तरीके से 30 लाख रुपए की निकासी कर ली। यह मामला आशुतोष झा (41) की शिकायत पर दर्ज हुआ है। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि यह मामला वर्ष 2024 से जुड़ा है। कोर्ट के परिवाद के आधार पर FIR दर्ज की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर ईंट पत्थरों से हमला
बिहार के सुपौल में अतिक्रमणकारियों का तांडव उस समय देखने को मिला, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। यही नहीं महिलाओं ने भी पुलिस टीम पर जुते-चप्पल भी फेंके। इस दौरान मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभियान चलाया गया। राघोपुर अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया और राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। जैसे ही बुलडोजर से अतिक्रमित हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों और उनके समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


