Bihar Top News Today 22 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 22 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार भवन पर सियासी संग्राम
पटना। मुंबई में बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित बिहार भवन के निर्माण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से विरोध जताए जाने के बाद अब बिहार भाजपा खुलकर सामने आ गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस विरोध को असंवैधानिक और संघीय व्यवस्था के खिलाफ बताया है।
बैंकर्स को मंत्री की फटकार
पटना। राज्य की कृषि व्यवस्था और किसानों को मिलने वाले बैंक ऋण को लेकर कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बैंकर्स पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित त्रैमासिक राज्यस्तरीय बैंकर्स बैठक के दौरान मंत्री का तेवर काफी सख्त नजर आया।
रिक्शा पलटने से महिला की मौत
बेगूसराय। जिले के बखरी थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ई-रिक्शा के पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बगरस इलाके के पास हुआ।
मुजफ्फरपुर में सीएम की जनसभा
मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को करीब 850 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
शंकराचार्य भी नहीं हैं सुरक्षित
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर और तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब साधु-संतों को भी नहीं बख्श रही है और पर्व स्नान के लिए गए शंकराचार्य को रोकना उसकी सनातन-विरोधी सोच को उजागर करता है। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यदि यही हाल रहा तो भाजपा सनातन धर्म को खत्म कर देगी और केवल अपने भाड़े के लोगों को ही सनातनी घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब शंकराचार्य भी सुरक्षित नहीं हैं और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
अग्निकांड में दो घर जलकर राख
बगहा/ (पश्चिम चंपारण)। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामनगर थाना क्षेत्र के सपहीं पंचायत अंतर्गत मधुबनी गांव में बीती देर रात अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। हादसे में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत
पटना। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित निपनिया क्षेत्र के एक स्टील प्लांट में गुरूवार सुबह बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट और गर्म राख के रिसाव से वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव के निवासी थे—
श्रवण कुमार (22), राजदेव कुमार (22), जितेंद्र भुझ्या (37), बदरी भुझ्या (42), विनय भुइया (40) और सुंदर भुइया (40)।
होमगार्ड का डांस हुआ वायरल
सहरसा। मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में रे… भोजपुरी गाना एक बार फिर विवादों में है। यह वही गाना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जंगलराज का प्रतीक बताते हुए चुनावी मुद्दा बनाया था। अब यही गाना सहरसा के एक होमगार्ड कैंप में महिला जवानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
भागलपुर। जिले में स्कूली बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आठवीं कक्षा के एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मामला इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सुदन टोला गांव का है।
जीविका दीदियों का प्रदर्शन
पटना। उद्यम लगाने के लिए मिलने वाली दस हजार रुपये की सहायता राशि अब तक नहीं मिलने से नाराज़ जीविका दीदियों ने जदयू कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील की।
जीविका दीदियों का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार आवेदन किया था, लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें उद्यम शुरू करने के लिए मिलने वाली राशि नहीं दी गई। इस कारण वे आर्थिक परेशानी का सामना कर रही हैं और स्वरोजगार की योजना ठप पड़ी है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि जल्द राशि नहीं दी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों से हमारे संवाददाता कुंदन कुमार ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


