Bihar Top news today 22 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 22 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लालू परिवार पर फिर कानूनी शिकंजा
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर एक बार फिर सीबीआई का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। बहुचर्चित IRCTC होटल घोटाला मामले में अब अदालत में गवाहों की पेशी शुरू होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने करीब एक दर्जन गवाहों की सूची अदालत में दाखिल की है, जो पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव की कथित भूमिका पर गवाही देंगे।
राजद को बड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कैमूर की मोहनिया सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है। श्वेता सुमन ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार देते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि साजिशन उनके नामांकन को खारिज कराया गया है। दरअसल भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए श्वेता सुमन के नामांकन पर आपत्ति जताई थी। भाजपा का आरोप था कि श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं जबकि बिहार की किसी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिहार का मूल निवासी होना आवश्यक है। आयोग ने इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है।
तेजस्वी के करीबी नेता भाजपा में शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद रह चुके अनिल सहनी ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। अनिल सहनी को राजद ने इस चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था।
प्रत्याशी को मतदाताओं ने घेरा
जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत पोखमा गांव में बुधवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब पूर्व सांसद और एनडीए के मौजूदा उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी चुनाव प्रचार के लिए गांव पहुंचे। प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और बीते पांच वर्षों के उनके कार्यकाल का हिसाब मांगने लगे। इस दौरान गांव की समस्याओं को लेकर जमकर नाराजगी भी जाहिर की गई। ग्रामीणों ने कहा कि जब सांसद चुनाव जीतते हैं, तो बड़े-बड़े वादे करते हैं सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के दावे होते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि पोखमा जैसे गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गांव में सड़कें टूट चुकी हैं, जल निकासी की व्यवस्था बदहाल है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय पड़ा है और सरकारी स्कूलों में शिक्षक तक नहीं हैं।
राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी चरम पर है। बुधवार को पटना जिले के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी घटना तब सामने आई जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार लल्लू मुखिया के काफिले पर अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब लल्लू मुखिया बाढ़ के बेढना गांव का दौरा कर रहे थे।
प्रचार अभियान में जुटी ज्योति सिंह
काराकाट विधानसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के प्रचार अभियान ने यहां चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरीं ज्योति सिंह हर दिन नए गांवों का दौरा कर रहीं हैं और जनता से सीधे संवाद कर वोट की अपील कर रही हैं।
जीवेश मिश्रा का विवादित बयान
बिहार के मंत्री और जाले सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जीवेश मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, जाले विधानसभा की किसी मां ने बच्चा पैदा नहीं किया जो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर यहां से चुनाव लड़ सके। बाहर से आकर लड़ना ठीक है। लेकिन जब हमारा प्रभारी बेनीपुर का ब्राह्मण लड़का बन गया तो इनके पेट में दर्द हो गया। बता दें कि जाले सीट से कांग्रेस ने दिवंगत ललित नारायण मिश्रा के पौत्र ऋषि मिश्रा को मैदान में उतारा है, जिसे बीजेपी नेता ने ‘बाहरी उम्मीदवार’ करार देते हुए यह विवादित बयान दिया है।
पीएम का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दलों द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के माध्यम से कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे जहां वे भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास पर बने स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से दुधपुरा जाएंगे, जहां चुनावी सभा प्रस्तावित है।
बुर्का उठेगा तो भेद खुलेगा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने के समय शक होने पर बुर्का हटाने की प्रक्रिया को लेकर उन्होंने खुलकर समर्थन जताया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बुर्का हटेगा तभी असली चेहरा सामने आएगा और फर्जी वोटिंग का पर्दाफाश होगा।
तेजस्वी यादव का वादा
बिहार की राजनीति में संविदा कर्मियों की दशा लंबे समय से चर्चा का विषय रही है। संविदा पर कार्यरत हजारों कर्मी अस्थायी रोजगार, अनिश्चित भविष्य और असमान कार्यशर्तों के कारण मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण झेल रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ी और ऐतिहासिक घोषणा करते हुए राज्य के सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का वादा किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें