BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 22 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी
भागलपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा की तारीफ करना BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मामून रशीद का भारी पड़ा है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल मामून रशीद ने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था कि, सिंदूर की रक्षा, तिरंगे की शान – यही है नए भारत की पहचान. पढ़ें पूरी खबर…
कोर्ट ने बीजेपी विधायक को भेजा जेल
दरभंगा के अलीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव को आज गुरुवार (22 मई) को कोर्ट ने जेल भेज दिया. एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन महीने पहले मारपीट के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा और 500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसकी कल सुनवाई होनी थी. पढ़ें पूरी खबर….
तेजस्वी ने शहीद पवन पंडित के परिजनों से की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गुरुवार 22 मई को बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद पवन पंडित के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. आर्मी जवान पवन कुमार पंडित पिछले दिनों शहीद हो गए थे. तेजस्वी ने उनके परिजनों सहायता राशि सौंपी और सरकार से पूरे परिवार को सुचारू रूप से व्यवस्था करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर….
बिहार के रामजी ने हैक कर ली NASA की वेबसाइट
बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 17 वर्षीय प्रतिभाशाली किशोर रामजी ने अपने असाधारण कौशल से वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने नासा (NASA) की वेबसाइट में एक गंभीर तकनीकी खामी का पता लगाकर न केवल इसे हैकिंग से बचाया, बल्कि उसमें सुधार करते हुए इसकी सुरक्षा को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस उपलब्धि के लिए नासा ने उन्हें अपने प्रतिष्ठित ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल कर सम्मानित किया है. पढ़ें पूरी खबर…
सो रहे पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने रौंदा
बिहार के सहरसा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा-उटेशरा मुख्य मार्ग पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे दंपती को कुचल दिया. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर….
बिहार में नौकरी पाने का शानदार मौका
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार लोक सेवा आयोग, पटना में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 29 मई से 23 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. भर्ती अभियान का उद्देश्य एएसओ के 41 पदों को भरना है. आवेदकों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 वर्ष होनी चाहिए और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर….
पप्पू यादव ने लालू और नीतीश सरकार पर बोला हमला
पटना एनएमसीएच में मरीज की उंगली चूहा कुतरने के बाद महागठबंधन और एनडीए एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं, तो वही अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कह रहे हैं कि 15 साल से सरकार किसकी है. 15 साल पहले भी लालू यादव की सरकार रही और 15 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति गड़बड़ है. पढ़ें पूरी खबर…
NDA के 200 सीटों का आंकड़ा पार करने का दावा
बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहरसा में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में अब लालटेन युग समाप्त हो चुका है और एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 200 सीटों का आंकड़ा पार करेगा. पढ़ें पूरी खबर….
कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन. 1 के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. बिहार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अभी तक कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है, फिर भी हम लोग स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं. हमारे यहां एसओपी गाइडलाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है. पढ़ें पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें