Bihar Top News Today 24 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 24 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार मामला सीधे राजधानी दिल्ली का है, जहां उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए जाने को लेकर FIR दर्ज की गई है। दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में भाजपा के दक्षिणी दिल्ली उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने यह शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर….

बालू माफियाओं के पास मिले AK-47 जैसे घातक हथियार

पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार की सख्ती के बीच पुलिस ने बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पटना पुलिस ने मनेर और दानापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कई कुख्यात बालू माफिया को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से AK-47 जैसी घातक हथियार समेत कई अन्य हथियार और गोलियां भी बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर…….

पति-पत्नी और साली की दर्दनाक मौत

सासाराम से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी सहित 3 की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला तथा एक पुरुष है। मृतक शंकर बिंद अपनी पत्नी प्रियंका देवी तथा अपनी साली मीना देवी को लेकर बाइक से कैमूर जिला के मोहनिया से सासाराम के मुफस्सिल थाना के बनरसिया आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर……

अचानक बिगड़ी मुख्यमंत्री नीतीश की तबीयत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। अभी सीएम हाउस में ही डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। सूत्रों के अनुसार मौसम में बदलाव के कारण मुख्यमंत्री को फीवर हुआ है, जिसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का तबीयत खराब होने के कारण उनके कल के कई कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…..

पप्पू यादव ने तेजस्वी को बताया बिहार की उम्मीद

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज रविवार को अररिया में पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें जननेता और बिहार की एक उम्मीद बताया। पप्पू यादव ने कहा, न्याय की एक उम्मीद तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि, जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं, जो नफरत और आतंक को खत्म करने में लगे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर……

तेजस्वी ने चिराग को दी शादी करने की सलाह

अररिया में आज रविवार को तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, वे (चिराग पासवान) एक व्यक्ति विशेष (पीएम मोदी) के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर……

पत्नी की गला दबाकर हत्या

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां टांड में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। दर्जी का काम करने वाले मोहम्मद फिरोज (43) ने कर्ज के दबाव में अपनी पत्नी बुन्नी खातून की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर……

राहुल गांधी को तेजस्वी पर भरोसा नहीं?

बिहार की राजनीति में इस समय ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चर्चा का केंद्र बनी हुई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत महागठबंधन के नेता यात्रा पर हैं। इसी बीच अररिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ जवाब देने से परहेज किया और सवाल को टाल दिया। पढ़ें पूरी खबर…..

राहुल का EC और BJP पर बड़ा आरोप

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मिलाजुली पार्टनरशिप का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि Special Investigation Report (SIR) में यह साबित हुआ है कि चुनाव आयोग और बीजेपी की नजदीकी के चलते लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर……..

हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत

मोतिहारी के फेनहारा थाना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाजत में बंद एक कैदी की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद बारा निवासी सुरेश पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आज रविवार की सुबह फेनहरा पुलिस ने सुरेश पासवान और उसके भतीजे वकील पासवान को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। पढ़ें पूरी खबर…….

ये भी पढ़ें- सहरसा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे की दबंगई! छोटी सी बात पर राहगीर को लात-घूंसों से पीटा, VIDEO वायरल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें