Bihar Top News Today 24 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 24 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

ट्रिपल मर्डर से दहल उठा पटना

राजधानी पटना से एक सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों अपराधियों को भीड़ ने पकड़ लिया और बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी भी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…………..

जदयू नेत्री पर जानलेवा हमला

भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बैंक से घर लौट रही जदयू की प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष लीलावती देवी उर्फ़ सोनम पटेल पर एक स्थानीय युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सोनम पटेल की रीढ़ के पास गहरा घाव हो गया, जबकि उनकी बेटी बाल-बाल बच गई। पढ़ें पूरी खबर………

IRCTC घोटाले में सामने आया नया मोड़

बहुचर्चित IRCTC घोटाला मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। दरअसल राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि इस केस की सुनवाई कर रहे जज विशाल गोगने को इस मामले से अलग किया जाए। राबड़ी देवी की इस याचिका पर अदालत कल मंगलवार को सुनवाई कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर…….

लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं!

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव ने मौन धारण करते हुए मीडिया से दूरी बना ली है। तेजस्वी ना तो अधिक राबड़ी आवास से बाहर निकलते हैं और ना ही मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हैं। हालांकि लंबे समय के बाद तेजस्वी यादव आज राबड़ी आवास से बाहर निकलें और एक पोलो रोड के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव, उनकी बेटी कात्यायनी और बेटा इराज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर….

पत्थर खदान में मिले दो नाबालिग के शव

रोहतास जिले के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पत्थर खदान से सोमवार की सुबह दो नाबालिग बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चों की पहचान इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी राजेश पाल के पुत्र सुधीर पाल और प्रदीप पाल के रूप में हुई है। जिनकी उम्र क्रमशः 14 वर्ष एवं 12 वर्ष बताई जाती है। पढ़ें पूरी खबर…….

राजद ने 32 गायकों को भेजा नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी एक नए मोर्चे पर सक्रिय हो गई है-इस बार निशाने पर हैं 32 गायक जिनके गानों ने चुनावी माहौल में खासा शोर मचाया था। आरजेडी का दावा है कि इन कलाकारों ने बिना अनुमति पार्टी और उसके नेताओं का नाम लेकर ऐसे गाने रिलीज किए जिनसे संगठन की छवि खराब हुई। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन बताते हैं कि सभी गायकों को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ कानूनी और मानहानि की कार्रवाई की जाए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पार्टी अगला कदम उठाएगी। पढ़ें पूरी खबर………..

तेज प्रताप यादव का डिजिटल सफर शुरू

बिहार की राजनीति में अक्सर अपने अंदाज और बयानबाजी से सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार सियासत नहीं बल्कि डिजिटल दुनिया के कारण सुर्खियों में है। विधानसभा चुनाव में हार और अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के कमजोर प्रदर्शन के बाद तेज प्रताप ने खुद को एक नए रूप में पेश करने का फैसला किया-एक व्लॉगर के रूप में। पढ़ें पूरी खबर………

राजद विधायक ने मजदूर को मारा थप्पड़

 मधेपुरा का माहौल रविवार देर शाम अचानक गर्म हो उठा जब नवनिर्वाचित राजद विधायक चंद्रशेखर द्वारा एक मजदूर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया। यह घटना सिर्फ राजनीतिक हलकों में ही नहीं बल्कि आम लोगों की बातचीत का भी केंद्र बन गई है। विधायक चंद्रशेखर अपने क्षेत्र में चल रहे सड़क और नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके समर्थक लगातार निर्माण सामग्री को घटिया बताते हुए सवाल उठा रहे थे। वहीं निर्माण स्थल पर ठेकेदार मौजूद नहीं था। इसी बीच वहां काम कर रहे मजदूरों में घबराहट फैल गई और वे वहां से हटने लगे। इसी अफरातफरी में राजद कार्यकर्ताओं ने एक मजदूर को पकड़कर विधायक के सामने ला खड़ा किया। और यहीं स्थिति बिगड़ गई-विधायक चंद्रशेखर ने उस मजदूर के गाल पर कई बार थप्पड़ जड़ दिए। मजदूर असहाय खड़ा रहा उसकी आंखों में डर साफ दिख रहा था। पढ़ें पूरी खबर…….

ज्वेलरी शॉप से 25 लाख की चोरी

नालंदा के छबीलापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। छबीलापुर बाजार स्थित जगदम्बा ज्वेलरी दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री का बड़ा बयान