Bihar Top News Today 24 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 24 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सीमांचल में ओवैसी , राजद पर गरजे
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार से सीमांचल क्षेत्र में न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है। चार दिनों तक चलने वाली यह यात्रा किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में निकाली जाएगी। यात्रा का मकसद सीमांचल के लोगों के मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरना है।
MLA का बड़ा खुलासा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सिकंदरा सुरक्षित सीट राजनीति का हॉटस्पॉट बन गई है। इसी बीच क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि डेढ़ साल पहले उन्हें पाला बदलने के लिए राजद की ओर से 10 करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश की गई थी। विधायक ने बताया कि फरवरी 2024 में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले विपक्ष की ओर से लगातार दबाव बनाया गया। पहले उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश हुई। फिर प्रेम और मनुहार की बातें हुईं। अंततः नेता विपक्ष के लोगों ने सीधा पैसों का सौदा रखने की कोशिश की। मांझी ने कहा यह राशि इतनी बड़ी थी कि कल्पना से परे थी। करोड़ की संख्या दो अंकों में थी।
TET अभ्यर्थियों का हंगामा
बिहार में एक बार फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2013 के उर्दू और बांग्ला अभ्यर्थियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया। गुस्साए अभ्यर्थी हाथों में जहर की शीशी लेकर पहुंचे और आत्महत्या की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अगर जल्द रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो वे बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
EOU की बड़ी कार्रवाई
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बिजली विभाग में तैनात सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। पटना समस्तीपुर और सीवान में फैले उनके छह ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
नीतीश के कार्यक्रम से पहले हंगामा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम से ठीक पहले हंगामा मच गया। यह हंगामा दो सियासी गुटों पूर्व IAS दिनेश राय और पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह के समर्थकों के बीच हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज हुई जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
रोहिणी आचार्य का खुला चैलेंज
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लालू प्रसाद यादव के परिवार की अंदरूनी कलह एक बार फिर सुर्खियों में है। तेज प्रताप यादव के बयानबाजी के बाद अब उनकी बहन और राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं। रोहिणी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रही हैं। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर न केवल विरोधियों पर निशाना साधा बल्कि उन्हें खुली चुनौती भी दे डाली।
लालू परिवार को झटका
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका सामने आया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस का बीजेपी पर सीधा हमला
CWC मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और बिहार सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी अब नीतीश कुमार को बोझ मानती है और उन्हें मानसिक रूप से रिटायर कर चुकी है। खड़गे ने देश में बेरोजगारी किसानों की बदहाली, बाढ़, और बढ़ती महंगाई को लेकर भी NDA पर जमकर निशाना साधा।
सचिवों ने आंदोलन की दी चेतावनी
नालंदा के बिहारशरीफ अस्पताल मोड़ पर बुधवार को जिला ग्राम कचहरी सचिव संघ के बैनर तले सैकड़ों सचिवों ने एकदिवसीय धरना दिया। सचिवों ने सरकार द्वारा हाल ही में तय किए गए 9,000 रुपये मानदेय को अपमानजनक बताते हुए 30,000 रुपये मासिक मानदेय और सेवा नियमितीकरण की मांग रखी। धरने का नेतृत्व संघ के कोषाध्यक्ष मुक़ेश कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि 2007 में सचिवों की नियुक्ति के समय मानदेय केवल 2,000 रुपये था। 2015 में यह 6,000 हुआ और अब हाल ही में कैबिनेट ने 9,000 रुपये तय किया लेकिन महंगाई और बढ़ते खर्च के बीच यह राशि बेहद कम है। उन्होंने कहा कई महीनों से मानदेय का भुगतान भी अटका रहता है, हम कर्ज लेकर परिवार चला रहे हैं। सरकार को जगना होगा वरना आंदोलन उग्र होगा।
बगावत बनाम वफादारी वाली राजनीति
विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार भाजपा में अंदरूनी सियासत गरमा गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा से सांसद रह चुके आरके सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाकर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। प्रशांत किशोर के आरोपों के बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से सार्वजनिक सफाई की मांग कर पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें