BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 24 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

अपने ही सांसद को JDU ने थमाया नोटिस

बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाने वाले जदयू के वरिष्ठ सांसद गिरधारी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर……

RJD-BJP विधायकों के बीच हाथापाई

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन, गुरुवार को सदन में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी बढ़ गई कि RJD और BJP के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए मार्शल्स को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…..

हम उनका बुखार छुड़ा देते- तेज प्रताप

सदन के अंदर तेजस्वी को मां-बहन की गाली देने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम तो नहीं थे वहां, नहीं तो उनका हम बुखार छुड़ा देते। उन्होंने कहा कि, चौधरी का अस्तित्व गिर चुका है। वो गुंडा पार्टी से आते हैं। ये लोग गुंडे हैं, किस तरह से गुंडागर्दी दिखा रहे हैं। किसी के पिता को गाली दे देना। पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- ‘तुम जैसी दोगली नस्लों के लिए हमारी हुंकार ही काफी’, सदन में तेजस्वी को मां-बहन की गाली देने पर आग बबूला हुईं रोहिणी, कहा- सुधर जाओ वरना…

सम्राट चौधरी का फूंका पुतला

जिले में युवा राजद कार्यकर्ताओं ने सनत कुशवाहा के नेतृत्व में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा की गई अमर्यादित, अपमानजनक और असंवैधानिक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया। उन्होंने मांग किया कि, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने बयान पर अविलंब माफी मांगें, अन्यथा राज्यभर में उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…..

अनंत सिंह को मिली जमानत

बिहार की राजनीति में चर्चा में रहने वाले मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है। चर्चित रघुनाथन सिंह गोलीबारी कांड में पटना स्थित MP-MLA विशेष कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। मामले में अनंत सिंह पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगा था, जबकि घटना के समय वे पहले से ही जेल में बंद थे। पढ़ें पूरी खबर…..

NSUI के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

पटना में आज एसआईआर के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कुछ को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के प्रदर्शनकारी छात्र जबरदस्ती आगे बढ़ते हुए विधानसभा तक जाने की कोशिश कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर……

चंदन मिश्रा हत्याकांड पर शूटर तौसीफ का कबूलनामा

राजधनी के चर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में अहम खुलासा हुआ है। मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह से बुधवार को पुलिस ने लगातार दूसरे दिन करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तौसीफ भावुक हो गया और रोने लगा। उसने बताया कि वह ऑनलाइन जुए में 20 लाख रुपये हार गया था और कर्ज में डूब चुका था। इसी आर्थिक दबाव और नशे की हालत में उसने 17 जुलाई की सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर…..

मुजफ्फरपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में बुधवार रात एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मो. गुलाब के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया की है। बताया गया कि रात करीब 8 बजे मो. गुलाब दुकान बंद कर बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार बदमाश आए और सिर में गोली मारकर फरार हो गए। स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर……..

SIR को लेकर चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा

बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर मचे राजनीतिक घमासान और विरोध प्रदर्शनों के बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे आम मतदाताओं और राजनीतिक दलों दोनों को राहत मिली है। आयोग ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक सभी पात्र नागरिक और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो करके दिखाए’, विपक्ष के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर चिराग पासवान की बड़ी प्रतिक्रिया, तेजस्वी को दिया ये चैलेंज