Bihar Top News Today 25 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 25 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पांच अपराधी गिरफ्तार
नालंदा। रहुई थाना पुलिस ने बुधवार देर रात त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संभावित बड़ी वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया। पितौजिया गांव स्थित सिमरन चिमनी भट्ठा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने हथियारों से लैस पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वे किस बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
खाने में मिलावट
पटना। खाद्य विभाग ने मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पटना के कंकड़बाग और राजेंद्र पुल क्षेत्र में चल रही दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है। जांच के दौरान मिलावट और केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ मिलने की पुष्टि के बाद एक होटल और एक जूस-शेक दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। विभाग के अनुसार यह कार्रवाई लोगों की सेहत को गंभीर खतरे से बचाने के लिए की गई है।
कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह
जमुई। शहर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से एनडीए की जीत के उपलक्ष्य में जिला-स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो के नेतृत्व में हुआ जिसमें जिले के सभी 10 प्रखंडों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों की बड़ी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू विधायक व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक थे जबकि उनके साथ पूर्व सांसद और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान जिला बूथ और टोला स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
भैंसों की हुई चोरी
रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक ही गांव से पांच भैंसों की चोरी कर ली। यह भैंसें गांव के तीन परिवारों की थी। घटना के बाद पूरे गांव में नाराजगी फैल गई है और लोग पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
सहरसा में हत्या
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में मत्स्यगंधा-नन्दलाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने लावारिस हालत में पड़े युवक को तुरंत सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
नवजात बदलने पर परिजनों का हंगामा
पटना। जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु के कथित फेरबदल को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रियंका कुमारी और संजना कुमारी नामक दो प्रसूताओं के परिवारों ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चे बदलने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ने पर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
शराब तस्करों पर कार्रवाई
रोहतास। शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में नए साल से पहले पुलिस ने डालमियानगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरी गली का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
जू का नीतीश ने किया भ्रमण
पटना। क्रिसमस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना जू का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जू परिसर में बने गैंडा प्रजनन क्षेत्र का जायजा लिया और वहां मौजूद वन्यजीवों की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जेब्रा केज का भी निरीक्षण किया और जू प्रशासन से देखरेख से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
छत तोड़कर घुसे चोर
गया। जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में स्थित महाबोधी आयुर्वेद मेडिकल हॉल में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की करकट की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद जाली और सीलिंग को नुकसान पहुंचाते हुए पूरी दुकान खंगाल डाली। संचालक देवकांत तिवारी के अनुसार काउंटर में रखे लगभग 30 हजार रुपये नकद, जरूरी दस्तावेज और बड़ी मात्रा में आयुर्वेदिक दवाइयां चोरी कर ली गईं। कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये के सामान की क्षति होने की आशंका जताई गई है।
बक्सर में लगेगा जॉब कैंप
बक्सर। जिले में शिक्षित और बेरोजगार युवाओं के लिए जिला प्रशासन की पहल पर 26 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय परिसर में होगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि कैंप का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


