BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 25 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

पप्पू यादव को तेजस्वी से जान का खतरा

बिहार की राजनीति में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो या तो वे मुझे मरवा देंगे या मुझे बिहार छोड़ना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर…..

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म

कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर……..

35 लाख से अधिक मतदाता लापता!

निवार्चन आयोग द्वारा आज जारी प्रेस नोट के मुताबिक 24 जून से अब तक BLOs/BLAs द्वारा 22 लाख मृत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। 7 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट एक से ज्यादा जगह पाए गए। 35 लाख से ज्यादा मतदाता या उनके पते ट्रेस नहीं हो सके, जबकि करीब 1.2 लाख मतदाताओं का गणना पत्र अभी वापस नहीं लौटा। पढ़ें पूरी खबर…..

चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से पहले सभी दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इस बीच खगड़िया में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 38 नेताओं ने सामूहिक रूप से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर…….

ये भी पढ़ें- ‘वो लड़कियों से छेड़खानी करता था’, राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी पर लगाया संगीन आरोप, बीजेपी के लोगों को बताया नाला का कीड़ा

तेज प्रताप ने पार्टी और परिजनों को किया अनफॉलो

हसनपुर से आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर अपने फैसलों को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं। पहले उन्होंने अपनी गाड़ी से पार्टी का झंडा हटाया और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा कदम उठाया है, जिससे उनके परिवार और पार्टी से बढ़ती दूरी के संकेत और स्पष्ट हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…..

बिहार में खुलेंगे 100 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट

बिहार में लंबित आपराधिक मामलों के तेजी से निपटारे के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल के अंत तक बिहार में 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे। इसका उद्देश्य अदालतों में वर्षों से लंबित गंभीर आपराधिक मामलों का शीघ्र निपटारा करना है। पढ़ें पूरी खबर…..

‘तेज प्रताप का कोई अस्तित्व नहीं’

जमुई पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने राजद में सब ऑल इज वेल है कि नहीं? के सवाल पर कहा कि, तेज प्रताप को पार्टी से 6 वर्षों के लिए लालू यादव ने निकाल दिया है, तेजस्वी के सामने राजद में किसी की औकात नहीं, किसी का अस्तित्व नहीं। पढ़ें पूरी खबर….

सदन में भिड़े सीएम नीतीश और राबड़ी देवी

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन आज भी दोनों सदनों में विपक्ष में जमकर हंगामा किया। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचते ही विपक्ष के नेता हाय-हाय के नारे लगाने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यही सबको काला कपड़ा पहनकर सदन में ला रही हैं। उन्होंने कहा- यही हाय-हाय करवा रही हैं। पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। पढ़ें पूरी खबर….

बिहार विधान परिषद के 210वें सत्र का समापन

बिहार विधान परिषद् के 210वें सत्र का आज विधिवत समापन हो गया। इस सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित हुईं और सदन में विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि इस सत्र में अल्पसूचित प्रश्नों की 152 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 124 स्वीकृत होकर विभागों को भेजी गईं। पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- ‘RJD को विरासत में मिला है जोकरपना’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तेजस्वी पर बड़ा हमला, कहा- पहले बाप ने शर्मिंदा किया और अब बेटा…