bihar top news today 26 april : बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 26 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर

विनोद सिंह गुंजियाल की अगुवाई में होगा बिहार चुनाव

विनोद सिंह गुंजियाल बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे. वह एच आर श्रीनिवास की जगह लेंगे. 2007 बैच के आईएएस अफसर गुंजियाल बिहार में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव थे और इस बार वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे और उनकी अगुवाई में बिहार विधानसभा का चुनाव कराया जाएगा।

पटना में कुछ पाकिस्तानी महिलाओं ने कर ली है शादी

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को खोज-खोज कर उन्हें उनके देश वापस भेजने का आदेश जारी किया है. पटना जिले में भी फिलहाल 28 पाकिस्तानी महिलाएं रह रही हैं, सभी लोग टर्म वीजा पर यहां हैं, इनमें से तीन पाकिस्तानी महिलाओं ने भारतीय नागरिकता के लिए अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है. वही एक महिला के खिलाफ पीरबहोर थाने में साल 2002 से ही केस दर्ज है. इस मामले में महिला जमानत पर है और केस ट्रायल में है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि, पाकिस्तानी नागरिक में एक भी पुरुष पटना जिला में नहीं है. सभी 28 महिलाएं हैं. यह महिलाएं विभिन्न कार्यों से पटना आई थी. बाद में वीजा की अवधि बढ़ा दी गई थी. इसमें कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्होंने यहां शादी भी कर ली है. वहीं कुछ की बहन और कुछ के भाई की यहां शादी हुई है. यह महिलाएं हर साल अपना वीजा रिनुअल कराती है।

तेजस्वी यादव के करीबी की बेरहमी से हत्या

बिहार में इन लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र से हैं, जहां लगमा गांव में बीते 23 अप्रैल को राजद नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जिनिस राय पर ईंट से जानलेवा हमला किया गया था. कल शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राम जिनिस राय तेजस्वी यादव के करीबी नेता थे।

क्या PK की बढ़ेंगी मुश्किलें?

प्रशांत किशोर के द्वारा अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को पैसे के बल पर चुनाव जीतने को लेकर कहा कि अब हम उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे हम दलित परिवार से हैं हमारे पास जो संसाधन है उससे लड़ाई लड़ेंगे और हमें न्याय मिलेगा। प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र क्या है, यह सबको पता है। उन्होंने अपनी बेटी को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया। बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके। हम न तो विधायक हैं, न सांसद, न ही हम बालू माफिया या शराब माफिया के लिए काम करते हैं।

चुनावी साल में लगातार बढ़ रहे बिहार में अपराध…

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सहरसा में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक गतिविधि वाले लोग सरकार चला रहे हैं। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान देश में 24 आतंकी हमले हुए। अभी तक न दोषियों को पकड़ा गया और न सजा दिलाई गई।

लालू और उनके पूरे परिवार को बताया दोषी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद के परिवार को लंबे समय तक बिहार में काम करने का मौका दिया गया। लालू परिवार बिहार को लूटता रहा। बिहार के विकास को रोकने का काम किया गया। 15 साल तक यूनिवर्सिटी नहीं बनी, मेडिकल कॉलेज नहीं बनें। गांव तक सड़कें, बिजली, पानी नहीं पहुंचा। इसका दोषी सिर्फ लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार है। लालू परिवार को जनता मौका नहीं दे सकती। नीतीश कुमार ने काम किया है।

पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार….

मोदी सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र की सरकार लागतर प्रयासरत है । इसी कड़ी में बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर परिवर्तन को लेकर अब ओएनजीसी लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसका नाम है ….पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार….(sahi se padhega bihar to badhega bihar)

पूर्व डीएसपी के बेटे ने खुद को मारी

पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पूर्व डीएसपी अरुण कुमार चौधरी के बेटे नीरज कुमार ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है. घटना कल शुक्रवार रात की है. बताया जा रहा है कि नीरज कुमार नशे की लत से जूझ रहा था और आर्थिक तंगी को लेकर परिवार से अक्सर उसका विवाद होता रहता था.
इस बीच कल शुक्रवार देर रात नशे की हालत में उसने देसी कट्टे से खुद को शूट कर लिया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच जारी है।

CBI ने की बड़ी कार्रवाई

बिहार के रोहतास जिले में रेलवे की सामग्री की चोरी और अवैध बिक्री के गंभीर मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना से पहुंची CBI की विशेष टीम ने रेलवे विजिलेंस के सहयोग से डेहरी ऑन सोन के रेल कार्यालय में छापेमारी की है। इस ऑपरेशन में एक वरिष्ठ रेल अधिकारी सहित तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है।

एसडीएम पर जानलेवा हमला

जिले में एसडीएम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। मटिहानी विधानसभा के लरुआरा में पंचायत में सरकारी भवन बनाने का विरोध होने पर समाधान के लिए पहुंचे सदर एसडीएम राजीव कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया। साथ ही, उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया। यह आरोप लगाते हुए सदर बीडीओ रवि शंकर कुमार ने 23 अप्रैल को सिंघौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।