Bihar Top News Today 26 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 26 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कैबिनेट बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार की सियासत में आज का दिन खास रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। पटना में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 26 एजेंडों को मंजूरी मिली, जिनमें उद्योग को बढ़ावा देने वाले इस पैकेज को सबसे अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…….
राजद नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर….
अचानक दिल्ली रवाना हुए CM नीतीश
CM Nitish Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनके इस दौरे ने सियासी हलचल तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दो दिन बाद पटना लौटेंगे। उनके साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
ध्वस्त हुआ महाकाल गैंग का नेटवर्क
राजधानी पटना में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय कुख्यात महाकाल गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंग के दो सदस्यों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पटना पुलिस ने बड़ी उपलब्धि माना है। पढ़ें पूरी खबर…….
ये भी पढ़ें- बिहार की राजनीति में नई दोस्ती का आगाज, अनंत सिंह और ललन सिंह एक साथ करेंगे पावर शो, मोकामा में लगेगा सियासी जमावड़ा
15 सितंबर को PM मोदी का पूर्णिया दौरा
बिहार की सियासत और विकास योजनाओं के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के इस दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…..
‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज मंगलवार को अपने 10वें दिन सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंची। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रियंका ने कहा कि, गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। पढ़ें पूरी खबर……
शांभवी समेत 3 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार सरकार ने तीन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, अब इन नेताओं को वाई कैटेगरी सुरक्षा दी जाएगी। राज्य सुरक्षा समिति ने विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा वर्गीकरण की समीक्षा करते हुए दो सांसदों और एक विधायक की सुरक्षा को वाई कैटेगरी में अपग्रेड करने की अनुशंसा की थी। पढ़ें पूरी खबर……
आपस में भिड़ गए विजय सिन्हा और अशोक चौधरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक जहां 26 एजेंडों पर मुहर लगी, वहीं बैठक के बाद सियासी हलकों में एक अलग ही खबर सुर्खियां बन गई। दरअसल, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा तथा जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए। पढ़ें पूरी खबर….
तेलंगाना CM के बिहार आने पर बढ़ा सियासी पारा
राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी ‘वोटर अधिकार यात्रा’में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, अगर रेवंत रेड्डी किसी गांव में आ जाए, तो लोग लाठी-डंडों से उसे दौड़ा देंगे। पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- ‘उन्होंने एयरपोर्ट पर लगे मार्बल में जरूर देखा होगा अपना चेहरा’, जदयू नेता नीरज कुमार का प्रियंका गांधी पर बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें