Bihar Top News Today 26 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 26 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कैमूर में बीजेपी को बड़ा झटका

भाजपा के लिए भी कैमूर में खतरे की घंटी बजने लगी है। चैनपुर और मोहनियां के पूर्व विधायक बृज किशोर बिंद और निरंजन राम ने बीजेपी को अलविदा कह कर राजद का दामन थाम लिया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दोनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चैनपुर से बृज किशोर बिंद और मोहनियां से निरंजन राम इस बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के लिए कैमूर में समीकरण बिगड़ सकता है।

महिलाओं के खाते में भेजे गए रुपए

बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। आज शुक्रवार 26 सितंबर को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के खातों में सीधे 10-10 हजार रुपए जमा किए गए। बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इस योजना की जानकारी साझा करते हुए इसे महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है।

तेज प्रताप की नई पार्टी

बिहार की सियासत में इन दिनों हलचल और तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (Jan Shakti Janata Dal) की औपचारिक शुरुआत कर दी है। पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड (Blackboard) तय हुआ है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर पार्टी का पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में पांच प्रमुख महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं। महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर। इन सभी नेताओं को समाजवाद, न्याय और समानता की आवाज़ के रूप में जाना जाता है। पोस्टर के जरिए तेज प्रताप ने साफ किया है कि उनकी पार्टी इन्हीं विचारधाराओं को आगे बढ़ाएगी।

बसपा की लिस्ट जारी

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा कदम उठाते हुए कैमूर जिले की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से यह ऐलान कैमूर जिला अध्यक्ष छोटे लाल राम ने किया जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती, केंद्रीय प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बिहार प्रभारी अनिल कुमार पटेल के निर्देश पर निम्नलिखित तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं। भभुआ विधानसभा सीट से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मोहनियां विधानसभा सीट से ओमप्रकाश दीवाना, रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव की घोषणा की गई है। चैनपुर सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। पार्टी का कहना है कि जल्द ही चौथे प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा की जाएगी।

बच्चियों से दरिंदगी

जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार रात दो नाबालिग बच्चियां 6 और 8 साल की बहनें मोहल्ले के एक निर्माणाधीन मकान में खेल रही थीं जहां मकान की रखवाली कर रहा 60 वर्षीय बुजुर्ग राम कृपाल आया और बहाने से दोनों को अंदर ले गया। बच्चियों ने अपनी मां को बताया कि बूढ़े अंकल ने हमारे साथ गंदा हरकत किया। मां ने जब बच्चों की चीख सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचीं और आरोपी को कमरे से बाहर आते देखा।

पवन सिंह कोर्ट में हाजिर

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और कराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके अभिनेता पवन सिंह आज बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए। यह पेशी उनके ऊपर लगे आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले को लेकर हुई। कोर्ट परिसर में जैसे ही पवन सिंह पहुंचे उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। फैन्स ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पवन सिंह पर यह मामला पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले में तय सीमा से अधिक गाड़ियां शामिल थीं जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना गया। इस संबंध में बिक्रमगंज समेत कई थाना क्षेत्रों में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए थे। हालांकि उन्हें इन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत आज उन्हें अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ा।

बहन के मामले में तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी

लालू परिवार के भीतर चल रहे विवाद पर अब तेजस्वी यादव खुलकर सामने आ गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और राज्यसभा सांसद संजय यादव के बीच चल रहे मतभेदों पर पहली बार शुक्रवार को तेजस्वी ने बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बहन पर कोई उंगली उठाएगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। तेजस्वी यादव ने भावुक लहजे में कहा कि रोहिणी दीदी सिर्फ बहन नहीं बल्कि मां जैसी रही हैं। उन्होंने हमें गोद में खिलाया पाला और बड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा आज के जमाने में जिस तरह उन्होंने अपने पिता को किडनी देकर नई जिंदगी दी है वह कुर्बानी कोई साधारण नहीं दे सकता।

महाराज ने सीएम को दी सलाह

शंकराचार्य ज्योतिपीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में बिहार के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है, लेकिन अब उन्हें सक्रिय राजनीति से हट जाना चाहिए और युवाओं के लिए रास्ता छोड़ देना चाहिए। डेहरी ऑन सोन में एक निजी विद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा नीतीश कुमार ने जो किया वह सराहनीय है, लेकिन अब वे वृद्ध हो चुके हैं। समय आ गया है कि वे राजनीति से संयमपूर्वक संन्यास लें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि राजनीति में युवा नहीं आएंगे तो लोकतंत्र का संतुलन बिगड़ जाएगा। युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

पटना में अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। इसके पहले पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई । यह बैठक बेतिया के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई जिसमें चंपारण और सारण प्रमंडल के करीब 350 भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य और विधानसभा प्रभारी भी मौजूद थे।

बिहार में प्रियंका ने भरी चुनावी हुंकार

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित हर घर अधिकार यात्रा के मंच से केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देश और बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और वक्त आ गया है कि जनता अपने हक के लिए जागे। यह प्रियंका गांधी की बिहार में पहली बड़ी जनसभा थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA सरकार को जमकर घेरा। प्रियंका ने जनता से पूछा का हाल बा? और खुद ही जवाब दिया अब हाल बदलने का समय आ गया है। बदलाव लाओ।