BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 26 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
मुख्यमंत्री ने मधुबनी को दी बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार (26 जुलाई) को मधुबनी पहुंचे, जहां जिले के लौकही प्रखंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले को विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण सौगातें दी। इस अवसर पर उन्होंने कुल ₹649 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। पढ़ें पूरी खबर….
तेज प्रताप का बड़ा ऐलान
तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे इस बार महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे। तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया सामाजिक मंच तैयार किया है, जिसे वे राजनीतिक दल नहीं बल्कि जनता से जुड़ने और उन्हें सशक्त करने का माध्यम मानते हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
चिराग के बयान से सियासी भूचाल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि, बिहार में अपराध बेकाबू हो गया है। प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक दिख रहा है। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।’ चिराग के इस बयान पर जदयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के मुरीद हुए जीतन राम मांझी, कहा- ऐसे आदमी को मिलनी चाहिए माफी, जानें पूरा मामला?
प्रेमी के लिए पति की हत्या
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव में 30 वर्षीय युवक सोनू कुमार का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में पाया गया। इस मामले में मृतक की पत्नी स्मिता झा को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। पढ़ें पूरी खबर….
मांझी ने चिराग को बताया अनुभवहीन नेता
चिराग पासवान के बयान पर जीतनराम मांझी ने कहा कि, पहले क्या हो रहा था और आज क्या हो रहा है।बच्चा जब जन्म लेता है और बरसात होती है, तो उसको लगता है कि समुद्र आ गया है। उसी प्रकार चिराग थोड़े दिनों से राजनीति कर रहे हैं। बिहार में क्या हो रहा था, उनके पिता जानते थे। पढ़ें पूरी खबर…….
एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से गैंगरेप
बिहार के गयाजी जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान युवती बेहोश हो गई।जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस का ड्राइवर और टेक्नीशियन ने मिलकर युवती से रेप किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर…..
लालू यादव ने नई टीम का किया ऐलान
बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनावी रणनीति को धार देने और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…..
निशांत कुमार के चुनाव लड़ने की मांग
बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है। इससे पहले लगातार जदयू के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने का दबाव बना रहे हैं। आज भी जदयू कार्यालय के बाहर जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ”कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत.” पढ़ें पूरी खबर…….
पिता ने गला दबाकर की बेटे की हत्या
कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत और आक्रोश में डाल दिया है। यहां एक शराबी पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी संतोष शर्मा (उम्र 50 वर्ष), जो कि एक आदतन शराबी है, पर पहले भी अपनी पत्नी रानी देवी और मां की हत्या का आरोप लग चुका है। पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र या डर? SIR को लेकर विपक्ष के सवाल उठाने पर भड़के ललन सिंह, राहुल और तेजस्वी की मंशा पर उठाए सवाल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें