bihar top news today 27 april : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 27 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पहलगाम आंतकी हमला को लेकर बड़ा बयान
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का पहलगाम आंतकी हमला को लेकर बड़ा बयान सामने आया। अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि समय आ गया है। कश्मीर के अधिग्रहण कब्जे वाले जमीन pok, को भारत में मिलाने का। वहीं पहलगाम में जाति पूछकर निर्मम हत्या करने पर कहा कि पाकिस्तान का हुंका पानी बंद हो। बांग्लादेश में हो रहे हिंदू पर अत्याचार पर भी पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि फरक्का बैराज पानी को भी रद्द कर देना चाहिए।
सरकार बनते ही ताड़ी से हटेगा प्रतिबंध…
पटना के श्री कृष्ण हॉल में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम में हुआ। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। ताड़ी व्यवसाय से जुड़े मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे। पटना में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ताड़ी व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।
सीट शेयरिंग पर आया कांग्रेस का बयान…
पटना। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार (congress seats in bihar 2025 election) का बयान सामने आया है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के तमाम साथी सभी विषयों पर हम तेजी से बढ रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बाहर क्या सवाल उठ रहा है, उससे मतलब नहीं है, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से इंपैक्ट है। वहीं महागठबंधन के घटक दलों के द्वारा कांग्रेस को 50 सीट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन की अभी तक 3 से 4 बैठक हो चुकी है और बैठक के दौरान ये सवाल अभी तक नहीं उठा है। आखिर मीडिया में ये बातें कैसे सामने आ रही है।
पीके की पार्टी ने नीतीश सरकार से पूछे कई सवाल
नवादा के जन सुराज पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार चुन्नू के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा की बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी, लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज सरकार से जातीय जनगणना और भूमि सर्वे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करने जा रहा है। सरकार से हमारे कुछ सवाल हैं
मौसम खराब होने से 2 फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट…
बिहार में आज अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट ली। बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रविवार को अचानक से आसमान में घने बादल छा गए। बादलों को देखते हुए बारिश होने लगी।अचानक से आसमान में बादल छा गए और ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। उधर पटना में थोड़ी देर तेज बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के साथ साथ आज 31 जिलों में बारिश-बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। बारिश शुरू होने के कारण और पटना में खराब मौसम की वजह से दिल्ली से वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI407 और कलकत्ता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E6917 को वाराणसी डायवर्ट किया गया है।
तैयारी व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए तैयारी व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, जिसका का आयोजन 4 मई से 15 मई तक होगा।
AAP लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव?
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों की एक्टिविटी तेज हो गई है। अब अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी बिहार ने जनता के बीच जाकर जन सरोकर तेज कर दिया है साथ ही पार्टी के संगठन को भी एक्टिव मूड में किया जा रहा है। इसको लेकर पार्टी के द्वारा आज मोतिहारीं में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजद रहे।
अब PK करने जा रहे ये अभियान
नालंदा में आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “…मैंने घोषणा की है कि 11 मई से हम तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे। जन सुराज के कार्यकर्ता तीन मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे। पहला, जाति आधारित जनगणना के बाद, क्या 94 लाख परिवारों को वादा किए गए 2 लाख रुपये मिले या नहीं। दूसरा, क्या महादलित और दलित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन मिली जो उन्हें मिलनी थी? तीसरा, क्या भूमि सर्वेक्षण में भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण पूरा हुआ या नहीं।
पटना यूनिवर्सिटी में धमाकों से सनसनी…
पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के हॉस्टल में बमबारी (Bomb) होने के बाद पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एक के बाद एक बमबाजी की गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है।
16 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीदारी
बिहार राज्य परिवहन विभाग बहुत जल्द ही 16 बुलेट प्रूफ गाड़ियों की खरीदारी करेगा. इस बुलेट प्रूफ गाड़ियों की सवारी सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं इसके अलावा राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और पुलिस विभाग भी करेगी. सरकार इसमें से कुछ गाड़ी रिजर्व भी रखेगी. मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दो-दो नई बुलेट प्रूफ गाड़ी दी जाएगी. नई गाड़ी आने के बाद पुराने वाले का मेंटेनेंस होगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें