Bihar Top News Today 27 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 27 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

शाह से मिले संजय

पटना/नई दिल्ली। बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली का दौरा किया जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों और बिहार के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। सरावगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विशेष मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

नालंदा में ताबड़तोड़ फायरिंग

नालंदा। जिले के रहुई थाना क्षेत्र स्थित सोहसराय हॉल्ट के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक मिक्चर प्लांट पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी में राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अन्य व्यक्ति की मारपीट में चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की संख्या कई थी और सभी ने अपने चेहरों को ढक रखा था।

अतिक्रमण के सपोर्ट में गिरिराज

बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र में मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही है चाहे वह धार्मिक स्थल के पास ही क्यों न हो। मंत्री ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उनके अनुसार शक्ति-प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन का अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकार किसी दबाव में पीछे नहीं हटेगी।

लोको रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित क्रू लॉबी (क्रुलावी) के सामने रनिंग स्टाफ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी मांगें लम्बे समय से लंबित है लेकिन अब तक उस पर ठोस कार्रवाई नही की गई है। एसोसिएशन की पहली प्रमुख मांग है कि पूर्व व्यवस्था के अनुसार सोनपुर (SPJ) और समस्तीपुर (SEE) मंडल के लिए क्रू लॉबी मुजफ्फरपुर में ही संचालित की जाए। पदाधिकारियों का कहना था कि वर्तमान व्यवस्था से कर्मचारियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी

सासाराम। नगर निगम क्षेत्र के तकिया मोहल्ला में बीती रात चोरों ने दो आभूषण दुकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने दुकानों के शटर उखाड़ दिए और अंदर घुसकर आभूषण समेट लिए। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे तो शटर टूटा देख दंग रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की खबर पुलिस को दी गई।

राबड़ी आवास पर नया विवाद

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने की चर्चा के बीच बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इसी दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राबड़ी देवी के आवास में तहखाना होने की आशंका है। उनका आरोप है कि वहां सोना-चांदी, नकदी और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज छुपाए गए हो सकते है। नीरज कुमार ने सरकार और संबंधित विभागों से अपील की कि आवास की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या साक्ष्यों से छेड़छाड़ न हो।

सहरसा में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग

सहरसा। जिले के नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत लखनी गांव में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अचानक उठी तेज लपटों के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग कुछ भी समझ नही पाए। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी श्याम पंजीयार के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी जो कुछ ही मिनटों में फैलते-फैलते पूरे घर को अपनी चपेट में ले गई।

दम घुटने से 4 की मौत

छपरा। शहर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत नाजुक है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और उनकी 70 वर्षीय नानी शामिल है। यह हादसा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी भारत मिलाप चौक के पास हुआ। मृत बच्चों की पहचान तेजस (3), अध्याय (4) और गुड़िया (7 माह) के रूप में हुई है। वे अपनी मांओं के साथ छुट्टियों में ननिहाल आए थे। घायलों में मामा अमित, मां अमीषा और अंजलि शामिल हैं। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

मुजफ्फरपुर। जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 28 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई है जिसकी शादी इसी वर्ष 1 जून को सुधांशु कुमार उर्फ विक्की से हुई थी। खुशबू पटना के कारोबारी वर्धमान सिंह की बहन थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था।

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

सासाराम। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।