Bihar Top News Today 27 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 27 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बैंक कर्मियों की हड़ताल
मुजफ्फरपुर। पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था लागू न करने और सरकार के ठंडे रवैये के विरोध में मंगलवार को पूरे देश में करीब आठ लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) पिछले 13 वर्षों से इस मांग को सरकार के सामने रख रहा है। 2015 में सरकार ने दूसरे व चौथे शनिवार को बंद करने की घोषणा की थी, पर बाकी शनिवारों को बंद करने का निर्णय स्थगित कर दिया गया। इसी पुरानी मांग के चलते UFBU ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया।
शकील अहमद का पुतला दहन
रोहतास। सासाराम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे शकील अहमद के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस तथा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों के बाद कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। इसी विरोध में मंगलवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने शकील अहमद का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि शकील अहमद ने जिस पार्टी ने उन्हें पहचान दी, उसी पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ गलत और भ्रामक बयान देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने इसे अवसरवादी राजनीति बताया और कहा कि ऐसे नेता कांग्रेस के लिए किसी काम के नहीं हैं।
शराब पीकर हंगामा
सासाराम। रेल यात्रा के दौरान शराब सेवन कर हंगामा करना एक यात्री को भारी पड़ गया। दरअसल रेल यात्रियों की शिकायत पर मंगलवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन नंबर 18612 बनारस-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक रेल यात्री को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के भडकुरिया गांव निवासी अशोक सिंह चौहान के रूप में हुई है।
पीट-पीटकर पिता की हत्या
कैमूर। जिले से पिता और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां नशा करने के लिए लिए पैसा नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। भभुआ एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी सीरी बिंद का पुत्र नन्हकू बिंद बताया जाता है, आरोपी का नाम भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में भी शामिल था।
पूर्णिया में खौफनाक वारदात
बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है, जहां शहर के एक बड़े व्यवसायी सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे आज मंगलवार को अपनी गाड़ी से उतर रहे थे। ईसी दौरान बदमाशों ने अंधाधुंध उनपर गोलियां बरसा दी। फायरिंग के दौरान उन्हें तीन गोली लगी। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के नेवा लाल चौक के पास की है। घटना के समय सूरज बिहारी के गॉर्ड और भाई अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। मृतक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्किबाग चौहान टोला निवासी जवाहर यादव के बेटे सूरज बिहारी के रूप में हुई है। सूरज शहर के सबसे बड़े मक्का गोदाम के मालिक थे। सूरज की हत्या का आरोप नेवा लाल चौक निवासी दो भाई ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह पर लग रहा है। वारदात के बाद से ये लोग फरार बताए जा रहे हैं।
प्रतिबंधित गांजा बरामद
सहरसा। नई दिल्ली तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15565 वैशाली एक्सप्रेस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मंगलवार सुबह करीब 05:25 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर से आरपीएफ पोस्ट सहरसा को सूचना मिली कि वैशाली एक्सप्रेस के पीछे से दूसरे जनरल कोच में तीन संदिग्ध बैग रखे हैं, जिनमें गांजा होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार ने ट्रेन में कार्यरत मार्ग रक्षण दल को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बालिका स्कूल में अश्लील डांस
सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित रमा रानी जैन बालिका 10+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कथित तौर पर बार बालाओं द्वारा अश्लील गीतों पर डांस किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा जगत और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है। उस दिन विद्यालय परिसर में एक शादी समारोह के दौरान बारात को ठहराने की व्यवस्था की गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा बारातियों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं का डांस कार्यक्रम आयोजित कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में अश्लील गानों पर नृत्य किया गया, जो नियमों और सामाजिक मर्यादाओं के विपरीत है।
UGC कानून का विरोध
यूजीसी के नए नियम को लेकर देशभर में हंगामा जारी है। खासकर जनरल कैटेगरी के छात्र और लोग लगातार इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि इस कानून के लागू होने से उनके साथ गलत होगा। ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के लोग द्वेष के कारण उनके खिलाफ झूठा आरोप लगा उन्हें फंसा सकते हैं और उनकी डिग्री को रद्द किया जा सकता है। इसे लेकर आज मंगलवार को नवादा में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान बीजेपी कार्यालय में मौजूद जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता बाहर निकले। हालांकि प्रदर्शनकारियों के उग्र रुख को देखते हुए बीजेपी नेता वापस कार्यालय के अंदर चले गए और गेट को बंद कर दिया। बता दें कि यूजीसी कानून के विरोध में इस प्रदर्शन का आयोजन लोजपा (आर) के पूर्व नेता चंदन सिंह की अगुवाई में किया गया।
बेरोजगार हुए सैकड़ों कर्मचारी
पटना। शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे सैकड़ों लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद नौकरी से निकाले गए कर्मचारी बीजेपी कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए हैं। आपको बता दें की शिक्षा विभाग ने एमडीएम योजना को चलाने के लिए आउटसोर्सिंग पर सैकड़ों कर्मचारियों को रखा था।
कर्मचारियों का कहना है कि 5 साल का उनके साथ करार था, लेकिन बीच में ही शिक्षा विभाग ने उन्हें हटा दिया है और इसीलिए हम लोग आज बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है। फिर से नौकरी पर हम लोगों को नहीं बुलाती है, तब तक ऐसे ही हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
कृष्णा अल्लवरु के खिलाफ लगे नारे
दरभंगा। शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में उस समय राजनीतिक हंगामा हो गया, जब पार्टी की एक बैठक के दौरान ही संगठन की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई। बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की मौजूदगी में ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


