Bihar Top news today 28 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 28 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
जारी किया तेजस्वी प्रण पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपना साझा चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में की गई। महागठबंधन ने इस मेनिफेस्टो का नाम रखा है तेजस्वी प्रण पत्र। इसमें मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव की प्रमुख योजनाओं के अलावा नई घोषणाए भी शामिल हैं। इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना, हर घर सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के वादे शामिल हैं। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेता मिलकर इस साझा मेनिफेस्टो को जारी किया।
प्रशांत किशोर को नोटिस
जन सुराज अभियान के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इस समय एक नए विवाद में फंस गए हैं। उनके नाम को लेकर निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। मामला इसलिए संवेदनशील बन गया क्योंकि उनके नाम दो अलग-अलग राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में दर्ज पाए गए हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि प्रशांत किशोर का एक वोटर आईडी कार्ड पश्चिम बंगाल में बना हुआ है। वहां उनका नाम भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र सेंट हेलेन स्कूल, बी. रानीशंकरी लेन में दर्ज है। वहीं बिहार में उनके नाम की पंजीकरण करगहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 367 (मध्य विद्यालय, कोनार, उत्तर भाग) क्रमांक 621 पर पाई गई है। करगहर में उनका मतदाता पहचान पत्र संख्या IUI3123718 है।
लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में हुए SIR (Systematic Investigation Report) के दूसरे चरण पर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार को लोकतंत्र की हत्या की प्रयोगशाला बना दिया गया है और अब वही मॉडल 12 राज्यों में दोहराया जा रहा है।
अखिलेश और डिंपल मांगेंगे वोट
बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब चरम पर है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच यह राजनीतिक जंग अब दिलचस्प मोड़ ले रही है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार रैलियां कर रहे हैं, वहीं अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैदान में उतरने वाले हैं।
तो मैं राजनीति से ले लूंगा संन्यास
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गर्म हो रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बयानों से सियासी हलचल भी तेज हो गई है। इसी बीच मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बाहुबली नेता और उम्मीदवार अनंत सिंह ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। अनंत सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान देते हुए यह दावा किया कि, अगर इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अनंत सिंह ने कहा कि उनकी राजनीतिक पहचान और आज जो भी वे हैं, उसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।
जननायक मानने से किया इंकार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आज मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘जननायक’ मानने से साफ इंकार कर दिया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, पोस्टर पर जिनका नाम ऊपर होता है, वे जरूरी नहीं कि जननायक हों।
नदी में नहाने के दौरान 5 लोग डूबे
लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हो चुका है। छठ पूजा के अंतिम दिन आज मंगलवार (28 अक्टूबर) को नालंदा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां लोकाइन नदीं में छठघाट पर नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए। इनमें से तीन लोगों का शव बरामद किया गया है। गोताखोरों की टीम बाकी दो शवों की तलाश करने में जुटी हुई है। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के हासन चक की है। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने तीन शवों को बाहर निकाल लिया है, जबकि चौथे की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
30 को आएगा घोषणापत्र
भारतीय जनता पार्टी-नेता और एनडीए समन्वयक दल दावा कर रहे हैं कि विपक्ष बिना योजना के सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप कर रहा है।वहीं दूसरी ओर एनडीए मंगलवार के बाद 30 अक्टूबर को अपनी घोषणापत्र रिलीज करने जा रहा है। एनडीए के घटक दलों ने पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया है, जिसमें इस घोषणापत्र को सार्वजनिक किया जाना है। इस घोषणापत्र में उनकी सरकार बनने पर अगले पांच साल में क्या-क्या कार्य होंगे, उस पर रूपरेखा पेश की जाएगी।
बिहार चुनाव का सबसे हॉट मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव का सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला मुकाबला इस बार राघोपुर विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। करीब 3.4 लाख मतदाताओं वाला यह क्षेत्र न सिर्फ एक सीट है, बल्कि बिहार की सत्ता की कुंजी माना जा रहा है। राघोपुर वह ऐतिहासिक सीट है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (1995) और राबड़ी देवी (2000) विधानसभा पहुंचे थे। अब उनका राजनीतिक वारिस और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव तीसरी बार यहां से चुनाव मैदान में हैं। तेजस्वी ने नामांकन के दौरान कहा था कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि बिहार को बदलने का मौका है। उन्होंने युवाओं को रोजगार, शिक्षा और सुशासन देने का वादा किया है।
धर्मशाला बनाना चाहता है विपक्ष
बिहार SIR (Special Identity Revision) प्रक्रिया को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राज्य और INDIA गठबंधन SIR का विरोध सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा ये लोग भारत को धर्मशाला बनाना चाहते हैं। जब भी देशहित की बात आती है ये लोग वोट की राजनीति शुरू कर देते हैं। SIR एक पारदर्शी और संवैधानिक प्रक्रिया है, जिसका विरोध देशहित में नहीं है।
थाना प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का उदाहरण बिहार के कटिहार जिले में देखने को मिला है। बारसोई थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल को एक रेस्टोरेंट में भाई-बहन से बदसलूकी करने और आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

