Bihar Top News Today 28 September 2025: बिहार (BIHAR) में आज 28 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

BJP ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है। पार्टी का यह कमिटी राज्य में आगामी चुनाव के लिए चुनावी वादों और प्राथमिकताओं को तैयार करेगा। इस मेनिफेस्टो कमेटी का मुख्य उद्देश्य राज्य की जनता की अपेक्षाओं और समस्याओं के आधार पर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करना है। इस कमेटी में कुल 13 मेंबर को जगह मिली है। पढ़ें पूरी खबर…..

सीएम नीतीश के कार्यक्रम में भारी बवाल

सीएम नीतीश आज रविवार को वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड स्थित हरसेर गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही एसपीएस कॉलेज परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। लेकिन कार्यक्रम खत्म होते-होते माहौल अचानक बदल गया और विरोध के स्वर तेज हो गए। दरअसल जैसे ही मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, तभी भीड़ से जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। नारे सीधे स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ थे। लोग लगातार “सिद्धार्थ पटेल गो बैक” के नारे लगाते रहे। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में उतरेगी IAS-IPS की फौज! चुनाव आयोग ने 470 अधिकारियों को बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक

सीट बंटवारे पर मांझी का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री और ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने वाराणसी में आयोजित एमएसएमई सेवा पर्व के मंच से बड़ा सियासी ऐलान किया है। मांझी ने साफ कर दिया कि बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का फैसला दशहरे के बाद होगा। उन्होंने कहा कि, सभी सहयोगी दलों की बैठक के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर….

‘प्रधानमंत्री ने महिलाओं को दिया रिश्वत’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि, एनडीए चुनाव के समय बिहार के महिलाओं को रिश्वत दे रही है और रिश्वत प्रधानमंत्री के हाथों से दिलाया जा रहा है। DK छाप वाले बिहार के भ्रष्टाचारी अधिकारी डरे हुए हैं। बिहार से सत्ता जा रही हैं। भाजपा-जेडीयू से भी जादा डरे हुए हैं।नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…..

नालंदा में बड़ा हादसा, कई मजदूर घायल

नालंदा के हरनौत में आज रविवार (28 सितंबर) की शाम को एक बड़ी घटना घट गई। स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। पढ़ें पूरी खबर……

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में छठ महापर्व को लेकर दिया खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बार बिहार के प्रमुख पर्व छठ महापर्व को लेकर दिए गए संदेश ने राज्य के लोगों के दिल को छू लिया है। पीएम मोदी ने न केवल छठ पूजा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित किया, बल्कि यह भी घोषणा की कि सरकार का प्रयास रहेगा कि छठ महापर्व को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराया जाए। इस ऐलान पर बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है और इसे बिहार के सांस्कृतिक गौरव का सम्मान बताया है। पढ़ें पूरी खबर….

अररिया में गोली मारकर युवक की हत्या

अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजी मोहल्ला में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां किराए के मकान में रह रहे 24 वर्षीय युवक नीरज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की इस घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला गई और लोग दहशत में हैं। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- ऐसी औलाद किसी को ना मिले! कटिहार में बेटे ने पिता की हत्या के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली

भागलपुर जिले में शनिवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी को गोली मार दी। इसके बाद खुद को चाकू से घायल कर लिया। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपी की पहचान मोहम्मद मजहर के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…..

 शादीशुदा महिला ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

बिहार की राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ इलाके में स्थित टीपीएस कॉलेज के पास घटी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी।आरोपी महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो गौरीचक की रहने वाली है। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- ‘हर विधायक खोलेगा इंडस्ट्री’, बिहार चुनाव में उतरी नई पार्टी का बड़ा ऐलान, पार्टी अध्यक्ष मदन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से की खास बातचीत