BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 28 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

भाई वीरेंद्र के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

पंचायत सचिव को फोन पर जूते से मारने की धमकी देना मनेर के राजद विधायक को महंगा पड़ सकता है। पंचायत सचिव ने फोन पर विधायक भाई वीरेंद्र के साथ हुई कहासुनी को लेकर केस दर्ज कराया है। मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार ने पटना के SC-ST थाना पहुंचकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर…..

ललन सिंह ने आतंकियों को ‘शहीद’ बतलाया

जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले पर सदन में अपनी बात को रखते समय एक गड़बड़ कर बैठे और उन्होंने आतंकवादियों को शहीद बता दिया और आतंकी मसूद अजहर को मसूद अजर साहब कहकर संबोधित किया। ललन सिंह के भाषण का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…..

जदयू को लगा बड़ा झटका

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले किशनगंज में जदयू और जन सुराज को एक साथ बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया। इस मौके पर राजद विधायक इजहार अस्फी के साथ-साथ मुजाहिद आलम के हजारों समर्थक मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पढ़ें पूरी खबर……

खगड़िया में डूबने से 4 की मौत

खगड़िया जिले से आज सोमवार (28 जुलाई) को दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने की घटनाओं में कुल चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा गोगरी प्रखंड के बिंद टोली घाट पर हुआ, जबकि दूसरी घटना अलौली प्रखंड के संझौति गांव में घटी। पढ़ें पूरी खबर…….

बिहार के कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर

यूपी के हापुड़ जिले में बीती रात नोएडा एसटीएफ, बिहार पुलिस और स्थानीय सिंभावली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया, जिसमें बिहार का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव मुठभेड़ के दौरान मारा गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है, जिसके बाद तीनों एजेंसियों ने मिलकर उसे चारों तरफ से घेर लिया। पढ़ें पूरी खबर……

SIR पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। विपक्षी दलों की ओर से दायर याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की खंडपीठ ने यह अहम टिप्पणी की। पढ़ें पूरी खबर…….

बेटे का शव देख मां ने तोड़ा दम

बक्सर के चौसा प्रखंड के डिहरी पंचायत स्थित खरगपुरा गांव एक हृदयविदारक दृश्य का गवाह बना, जब सऊदी अरब से बेटे का शव आया और उसे देखते ही मां ने तड़प कर दम तोड़ दिया। मां-बेटे की एक साथ हुई मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। पढ़ें पूरी खबर….

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के गले पर फंदे का निशान मिलने के बाद मायके वालों ने इसे दहेज हत्या करार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर…..

बिहार कांस्टेबल भर्ती का प्रवेश पत्र जारी

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने 3 अगस्त को आयोजित होने वाली अंतिम लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- ‘डॉग बाबू’ के नाम पर कैसे बना निवास प्रमाण-पत्र? बिहार में फर्जीवाड़े पर गिरी बड़ी गाज, एक अधिकारी निलंबित, दूसरा बर्खास्त