Bihar Top News Today 29 August 2025: बिहार (BIHAR) में आज 29 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार
बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र का है, जहां मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। पूरी घटना दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित बिठौली चौक की है। पढ़ें पूरी खबर……
‘पुलिस वालों की आंखें निकाल लेंगे’
एक बार फिर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का परिवार विवादों में घिर गया है। इस बार उनके बेटे आशीष मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो कहिए कि हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं। इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आंख उठाकर देखे, तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे। पढ़ें पूरी खबर…..
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता को बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने इस यात्रा को भरपूर समर्थन दिया है। उनका कहना था कि अब जो आवाज़ बिहार से उठ रही है, वह पूरे देश में गूंज रही है, और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी को बिहार से बाहर होना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर…….
बिहार में घुसे आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा
बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर से फैली सनसनी के बीच अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने आज शुक्रवार को साफ किया कि जिन तीन संदिग्धों को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, उनकी बिहार में कोई एंट्री नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर…..
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी पटना के सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल सामने आया। इस ईमेल में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर में चार जगहों पर आरडीएक्स जैसे खतरनाक विस्फोटक लगाए गए हैं। धमकी की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर…….
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चली लाठियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पटना के कुर्जी मोड़ से लेकर सदाकत आश्रम तक जोरदार विरोध मार्च निकाला। लेकिन यह प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया और देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां चलने लगी। पढ़ें पूरी खबर…….
कैबिनेट की बैठक में एक एजेंडे पर लगी मुहर
शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मात्र एक एजेंडा पर मुहर लगी। चुनावी साल में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर………
तो खींच लेता गाली देने वाले की जुबान- गिरिराज सिंह
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दरभंगा में इस बयान पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर वे उस वक्त मंच पर मौजूद होते, तो गाली देने वाले की जुबान खींच लेते। पढ़ें पूरी खबर……
शिक्षक की गोली मारकर हत्या
बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सकतपुर थाना क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर के प्रभारी हेडमास्टर और BLO राजेश कुमार ठाकुर (35) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर घात लगाकर अंजाम दी गई। बदमाशों ने राजेश को दो गोली मारी, जो सीने और पेट में लगी। पढ़ें पूरी खबर….
हीरो एशिया कप 2025 का हुआ आगाज
नालंदा के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार से हीरो एशिया कप (मेन्स) हॉकी टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो रही है। इस बार बिहार पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसे लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पूल ए और पूल बी में बांटा गया है। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला: चुनाव आयोग को बताया भाजपा का विभाग, कहा- तपस्वी राहुल और तेजस्वी यादव बिहार की…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें