Bihar Top News Today 29 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 29 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
राजद को बड़ा झटका
जदयू में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में राजद के पूर्व विधानसभा पार्षद अनुज कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उमेश कुशवाहा से यूजीसी के नए कानून को लेकर हो रहे विरोध पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, यूजीसी के नए कानून से किसी का अहित नहीं हो रहा है। लोकतंत्र मे सब अपनी भावना को रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट के मामले में कुछ नहीं बोलना है।
नाबालिग से दुष्कर्म
कैमूर। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। गांव के ही दो युवकों ने लड़की को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसी वीडियो को दिखाकर उसे बार-बार ब्लैकमेल किया गया और कई बार दुष्कर्म किया गया। बाद में उसी वीडियो के आधार पर गांव का एक तीसरा युवक भी लड़की को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। डर और परेशान होकर पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई।
बालू माफिया की फायरिंग
बेगूसराय। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर गंगा दियारा इलाके में बालू माफिया की दिनदहाड़े हथियार लहराने और गोलीबारी करने की घटना सामने आई है। इस दौरान अपराधियों का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दो युवक खुलेआम हथियार दिखाते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीच-बीच में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है।
अधिकारी का पसीजा दिल
सासाराम। रोहतास जिले के सासाराम में गुरुवार को मानवता की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली, जिसने सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता वाली छवि को पूरी तरह बदल कर रख दिया। अमूमन जहां योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरतमंदों की चप्पलें घिस जाती हैं, वहीं एक आला अधिकारी ने खुद अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर दिव्यांग को बैठाया और उसका हक दिलवाया।
आपात सेवाओं को मिलेगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर
पटना। बिहार में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS-112) और राज्य पुलिस डाटा सेंटर के स्थायी भवन निर्माण को मंजूरी दी है।
नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक
नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्णी बैठक समाप्त हो चुकी है। बिहार बजट से पहले नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार के छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति को लेकर लिया गया है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 से इस योजना को प्रभावी बनाने और छात्रवृत्ति की दरों को दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
KBC के नाम पर साइबर ठगी
शेखपुरा। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का शेखपुरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 10 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। इन उपकरणों से ठगी से जुड़े अहम डिजिटल साक्ष्य मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
भागलपुर। उत्तर प्रदेश में तैनात एक लिपिक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी विजिलेंस की टीम ने गुरुवार सुबह भागलपुर, बांका और झारखंड के देवघर में एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई गोरखपुर में पदस्थापित रहे लिपिक गगन सिंह के खिलाफ की जा रही है।
SC ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच में मामले की सुनवाई करते हुए यूजीसी के नए नियमों को अस्पष्ट बताते हुए इसके दुरुपयोग होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। हालांकि चीफ जस्टिस ने आदेश देते हुए कहा कि, 2012 के नियम फिर से लागू होंगे।
तेल टैंकर ने लड़की को रौंदा
गुरुवार को राजधानी के बिहटा चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ। एक लड़की सड़क पार कर रही थी, तभी पटना की ओर से आ रहे तेल टैंकर ने उसे कुचला। हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहन अधिक गति से चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


