BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 29 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका

 बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से पहले सभी दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इस बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई नेताओं ने उनके चाचा यानी पशुपति पारस की पार्टी राजलोजपा में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

SIR पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पर उठते सवालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार को अहम सुनवाई हुई। अदालत ने साफ कहा है कि अगर मतदाताओं के नाम अनियमित तरीके से हटाए गए हैं, तो वह इस मामले में दखल देने से पीछे नहीं हटेगा। अगली सुनवाई के लिए 12 और 13 अगस्त की तारीख तय की गई है। पढ़ें पूरी खबर……

6 साल बाद पूरा हुआ CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को वैशाली गढ़ में बने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का भव्य उद्घाटन किया। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक रही है, जिसका निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया गया है। करीब 6 साल की मेहनत और ₹550.48 करोड़ की लागत के बाद यह भव्य संरचना तैयार की गई है। पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- मोनालिसा बनीं ‘सोनालिका ट्रैक्टर’! पटना के बाद मोतिहारी में लिखी गई फर्जीवाड़े की नई स्क्रिप्ट, प्रशासन में मचा हड़कंप

फूल तोड़ने गई बच्ची से दुष्कर्म

भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित गोसाईंदासपुर में 11 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के आरोप में बच्ची के ही 24 वर्षीय रिश्ते के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बच्ची सुबह फूल तोड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी। पढ़ें पूरी खबर……

मुकेश सहनी ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन!

बिहार चुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार (28 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा है कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर……

 कैबिनेट बैठक में 41 एजेंडों पर लगी मुहर

राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 41 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है। सरकार ने बिहार पत्रकार संशोधन पेंशन नियमावली को अपनी मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर……..

ये भी पढ़ें- Bihar News: जब यूट्यूबर्स पर भड़क गए मनीष कश्यप, तू-तू मैं-मैं से धक्का-मुक्की तक पहुंची बात…

तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी चुनौती!

राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा पंचायत सचिव को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में तेज प्रताप यादव ने राजद पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, उनके (तेज प्रताप) निष्कासन पर तो पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन भाई वीरेंद्र जैसे नेताओं के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा? पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- गयाजी एटीएम फ्रॉड: महिला का ATM बदलकर निकाले 40 हजार रुपए, VIDEO वायरल होने के बाद खुद लौटाई रकम, पुलिस ने दर्ज किया मामला