Bihar Top News Today 2nd December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 02 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

प्रेम कुमार बने विधानसभा स्पीकर

बिहार विधानसभा को आज नया स्पीकर मिल गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नौ बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को स्पीकर चुना गया है। विधानसभा अध्यक्ष पद मिलने के बाद नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं ने उनको बधाई दी है। एक दिन पहले सोमवार को स्पीकर पद के लिए नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, लोजपा (आर) के संजय कुमार और रालोमो के माधव आनंद उनके प्रस्तावक बने थे। पढ़ें पूरी खबर……..

दिवंगत बीजेपी नेता की पत्नी को मिली धमकी

गोपालगंज में दिवंगत भाजपा नेता कृष्ण शाही की पत्नी शांता शाही ने करोड़ों रुपये की अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने की जद्दोजहद में वह लगातार पुलिस और प्रशासन के दरवाजे खटखटा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडिया ने मामला और भी गंभीर बना दिया है, जिसमें उन्हें जमीन जबरन बेचने की धमकी दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…….

पटना में 11 लाख की लूट

बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार भले ही अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रही हो, लेकिन प्रदेश में बेखौफ अपराधियों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर मोड़ के पास अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एक युवक से करीब 11 लाख रुपये लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर……….

मां की डांट से नाराज युवती ने की खुदकुशी

बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार की देर शाम 14 साल की एक नाबालिग युवती ने मां की डांट से आहत होकर खुदकुशी कर ली। युवती ने मां की सांडी के सहारे छत में लगे एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला गांव का है। नाबालिग की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया। पढ़ें पूरी खबर………….

लालू के महुआबाग वाले बंगले पर महाभारत! 

पटना के महुआबाग में बन रहे लालू यादव के नए बंगले पर बिहार में अब सियासत शुरू हो गई है। बिहार बीजेपी ने इस बंगले का वीडियो एक्स पर शेयर कर राजद पर हमला बोला है। बीजेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा- लालू जी का ‘समाजवाद’ यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है. पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलीशान महल। पढ़ें पूरी खबर……..

2.5 लाख रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार को अभिषेक होटल, प्रखंड कार्यालय के नज़दीक की गई। दरअसल खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन परिमार्जन के लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा उनसे भारी राशि की रिश्वत मांगी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर……..

दहशत फैलाने आया साइको किलर गिरफ्तार

राजधानी के सिटी चौक थाना इलाके में सोमवार की रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़ी वारदात टलने में कामयाबी हासिल की। शहर के एक बड़े कारोबारी की हत्या करने आया कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव उर्फ अमित पुलिस के जाल में फंस गया। उसके पास से हथियार और दो कारतूस बरामद हुए। अविनाश राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है। पढ़ाई में तेज जामिया मिलिया इस्लामिया से एमसीए, इन्फोसिस में नौकरी, फर्राटेदार अंग्रेजी, लेकिन पिता की 2002 में हुई हत्या ने उसकी जिंदगी को पूरी तरह पलट दिया। पढ़ें पूरी खबर……..

ईंट-पत्थर से कूचकर महिला की हत्या

बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब चिंता का विषय बनने लगी हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हत्या, मारपीट और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर का है, जहां बीते सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को घर से बुलाकर ईंट पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…….

मेरी लाश पर से गुजरेगा बुलडोजर- पप्पू यादव

नालंदा में आज एक बार फिर प्रशासन ने 100 से अधिक ग्रामीणों को फिर से नोटिस देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच नालंदा पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, लोग कह रहे हैं- कहां जाएं। 65 साल से रहने की भी कोई कीमत नहीं? इसी दर्दनाक माहौल में पप्पू यादव ने साफ कहा-अगर 5 दिसंबर को बुलडोजर आया… तो सबसे पहले मेरी लाश पर से गुज़रेगा। उन्होंने घोषणा की कि वे उस दिन पूरे समय गांव में ही रहेंगे।

कांग्रेस ने 15 नेताओं को भेजा नोटिस

बिहार चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस लगातार पार्टी नेताओं की बैठक कर हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए सभी जिलाध्यक्षों की एक बैठक बुलाई थी। पार्टी की इस बैठक में 15 जिला के जिलाध्यक्ष नहीं शामिल हुए, जिसे लेकर पार्टी ने इन सभी जिलाध्यक्षों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन सभी नेताओं से बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया है। पढ़ें पूरी खबर…………..

ये भी पढ़ें- ‘मुंह की खानी पड़ेगी’, SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, शांभवी चौधरी ने कहा- सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष