Bihar Top News Today 3 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज शनिवार तीन अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए
पटना। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची से लगभग 65 लाख नामों के हटाए जाने पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। BSP के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लोकतंत्र के साथ मजाक बताया। BSP के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार ने रविवार को पटना में एक प्रेस वार्ता में कहा कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रह गया, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिन मतदाता सूचियों पर लोकसभा चुनाव कराए गए, उन्हीं में से कुछ ही सप्ताहों में 65 लाख नामों का हट जाना गंभीर सवाल खड़े करता है।
देशभर में चर्चित कुर्ली ने की बदसलूकी
पटना। जंक्शन पर देशभर में चर्चित धर्मनाथ यादव उर्फ धर्मा को पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार को हुई, जब धर्मा के भतीजे रूपेश कुमार को चेन पुलिंग के आरोप में महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने पकड़ा था और उसे 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।
धर्मा ने इस पर गुस्से में आकर खुशबू कुमारी को धमकी दी। उसने पुलिस अधिकारी से कहा, फाइन की हो छोड़ेंगे नहीं, दियारा में रहती हो वहां से उठवा लेंगे। इसके बाद वह पटना जंक्शन पर महिला सब इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचा और उसे धमकाने लगा। इस बीच पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, धर्मा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
भाजपा मुकेश साहनी को साधने की कर रही थी कोशिश
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी ताकत इतनी मजबूत है कि बीजेपी भी हमसे संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के लोग भी चाहते हैं कि हम एनडीए गठबंधन में शामिल हों। लेकिन बिहार में कोई भी दल अकेले सरकार बनाने की ताकत नहीं रखता। भगवान श्रीराम को भी नाविक ने ही पार लगाया था। हम सभी को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं और हमारी पार्टी जनता के बीच में है।
तेजस्वी यादव को मुश्किल स्थिति में डाला
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एनडीए के प्रवक्ताओं ने शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाए और उन्हें घोटालों के सिलसिले में घेरने की कोशिश की। बीजेपी, जदयू और लोजपा के प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ा बयान दिया, जिसमें उन्हें मतदाता पहचान पत्र घोटाले के संदर्भ में दोषी ठहराया गया।बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि संविधान सभी के लिए समान रूप से लागू होता है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव ने पिछले दिन अपने नाम को वोटर लिस्ट से गायब होने का मुद्दा उठाया था, जिससे एक सनसनी फैली। चुनाव आयोग ने बाद में यह स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में था। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति दो वोटर आईडी कार्ड रखता है तो यह गंभीर अपराध है और चुनाव आयोग को तत्काल एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।
अशोक राम ने थामा जदयू का हाथ
कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक राम आज रविवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
गंगा और कोसी की बेकाबू लहरों ने एक बार फिर बिहार के सीमांचल इलाके में तबाही मचा दी है। कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। खेत-खलिहान उजड़ गए हैं और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि लोगों के पास ना रहने का ठिकाना बचा है और ना खाने को रोटी। इसी त्रासदी के बीच रविवार को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जब वे कुर्सेला के पत्थर टोला गांव पहुंचे, तो पीड़ितों में जैसे नई उम्मीद जगी। ग्रामीणों ने उन्हें नेता नहीं, “फरिश्ता” कहकर पुकारा।
एशिया रग्बी U-20 चैंपियनशिप 2025
पटना। Asia Rugby U-20 Championship 2025: सीएम नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ सभागार में एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप–2025 के आधिकारिक लोगो और शुभंकर ‘अशोक’ का अनावरण किया। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट 9 और 10 अगस्त 2025 को राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 9 देशों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग तुम्हे निपटा देगा’
राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी अनिल कुमार सिंह ने दावा किया है कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बेऊर जेल से बोलने वाला बताया और धमकी दी कि “315 की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा है। किंग्स ऑफ कालिया गैंग तुमसे निपटेगा। अगर इस गैंग को नहीं जानते हो, तो यूट्यूब पर सर्च कर लो।”
PM मोदी को दी यह चुनौती
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी की। इस नई सूची में कुल 7 करोड़ 24 लाख मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि 65 लाख से अधिक लोगों के नाम हटाए गए हैं। आयोग का कहना है कि, जिन लोगों के नाम हटाए गए हैं, उनमें अधिकतर या तो अब जीवित नहीं हैं या स्थायी रूप से कहीं और बस गए हैं।
आरोपियों के घरों पर पुलिस ने कुर्की
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित रघुनीपुर गांव में 2 अप्रैल 2024 को हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपियों के घरों पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। एसपी राज के निर्देश पर बनी पुलिस की संयुक्त टीम ने रघुनीपुर और संदेश थाना क्षेत्र के इन पांच आरोपियों के घरों पर यह कार्रवाई की
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें