Bihar Top News Today 3 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 3 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
फूड प्वाइजनिंग से पांच लोगों की हालत बिगड़ी
फूड प्वाइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी पीड़ितों को गंभीर हालत में भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना भभुआ थाना क्षेत्र के देवर जी खुर्द गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी बबलू सिंह, उनकी पत्नी माया देवी, मां चंदा कुमारी और दो बेटियां – सरिता और कविता कुमारी मंगलवार रात भोजन करने के बाद अचानक उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत करने लगे। घर में एक के बाद एक सभी की हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत सभी को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया।
बिहार की यात्रा में निकलेंगे तेजस्वी
राजधानी में बुधवार को राजद (RJD) की एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLCs) के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। करीब दो घंटे चली इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन, सीट बंटवारे और जमीनी हालात का आकलन किया गया।
पीछे नहीं हटेगी चिराग की पार्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है। लेकिन इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपने तय कार्यक्रमों को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अगुवाई में 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर मोतिहारी में लोजपा (रामविलास) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
नीतीश कुमार को बड़ा झटका
बिहार की राजनीति में आज एक बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है। गोविंदगंज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मीना द्विवेदी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस फैसले ने न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को झटका दिया है बल्कि एनडीए गठबंधन की स्थिरता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
बिहार में सबसे बड़ा चुनावी महायज्ञ
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। निर्वाचन विभाग ने इस बार के चुनाव को निष्पक्ष और सुचारू रूप से कराने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की है। जानकारी के अनुसार, आगामी चुनाव में करीब 5.5 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये कर्मी पूरे राज्य में बनाए जा रहे 90,712 से अधिक मतदान केंद्रों पर ड्यूटी देंगे।
TET अभ्यर्थियों ने जेडीयू कार्यालय का किया घेराव
राजधानी में बुधवार को उर्दू-बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2013 के अभ्यर्थियों ने जेडीयू (JDU) कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी हाथों में जहर की शीशी लेकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे अपनी जान देने जैसे कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे।
इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पिछले 10 वर्षों से लंबित रिजल्ट को तत्काल जारी किया जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
मैदान में उतरेंगे पीके
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। इस बीच प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब तक चुनावी रणनीतिकार के रूप में पहचान बनाने वाले प्रशांत किशोर (पीके) ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
पटना में रेप
बिहार की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां फतुहा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने आई 22 वर्षीय युवती को दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है, जब पीड़िता स्टेशन पर अकेली खड़ी थी। उसी वक्त सोनू सन्नाटा और निरंजन नाम के दो युवक वहां पहुंचे और पिस्टल दिखाकर जबरन उसे एक सुनसान कमरे में ले गए जहां दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
NDA को बताया डूबती नैया
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा,
उनका कहना है कि एनडीए अब डूबती नैया है, जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता। जनता ने इनका साथ छोड़ दिया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। जनता ने साथ छोड़ दिया है। NDA डूबती नैया है इसपर कोई सवार होना नहीं चाहता। ये चाहे लाख बैठकें करें जनता के दिलों से NDA उतर गई है। बिहार की जनता NDA सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बीजेपी की दिल्ली में बैठक
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार भाजपा नेताओं की बैठक पर कहा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री द्वारा दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई थी और उसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई थी। विपक्ष द्वारा जो भ्रम जाल का माहौल बनाया जा रहा है, उस पर भी चर्चा हुई थी। आगामी चुनावों को लेकर बिहार में एक चुनाव अभियान समिति को बनाने का निर्णय लिया गया है। हम विकास की बात को लेकर घर-घर तक जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें