Bihar Top News Today 30 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 30 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल
बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब उनकी जगह डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, एस सिद्धार्थ को राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग में करीब 1 साल 2 महीने तक सेवा दी और कई अहम पहल की। वहीं, डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का नया प्रभार सौंपा गया है।
भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार
वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद शनिवार को तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि यात्रा को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और बिहार की जनता अब पूरी तरह भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में भाजपा का 400 सीटों का नारा आधे पर सिमट गया, उसी तरह बिहार की जनता भी भाजपा को सबक सिखाएगी। तेजस्वी ने आगे कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के आने से हमारी ताकत और बढ़ी है। जनता में उम्मीद है कि इस बार बदलाव होगा और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
बीजेपी विधायक पर किया जानलेवा हमला?
बिहार की राजनीति इन दिनों चुनावी गहमागहमी से गर्म है। इसी बीच बिस्फी के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर आरजेडी सांसद फैयाज अहमद के पुत्र आसिफ अहमद ने हमला किया। विधायक ने रहिका थाना में आवेदन देकर इस घटना को दर्ज कराया है। उनका कहना है कि चौपाल कार्यक्रम के दौरान सांसद पुत्र ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जान से मारने की कोशिश की।
विवादों में अभिनेता पवन सिंह
भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार उनका नाम हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ जुड़ा है, जिनके साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन सिंह अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी है।
यात्रा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा के दौरान भोजपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए। इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। हालांकि राहुल गांधी ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को फ्लाइंग किस देते हुए यात्रा जारी रखी और आगे बढ़ गए। इस दौरान उनका आत्मविश्वास साफ देखा गया
रहिका चोपाल में फूटा जनता का गुस्सा
बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में रहिका प्रखंड में आयोजित एक चोपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को जनता के तीखे सवालों और आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विधायक पर आरोप लगाया कि उनके पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। जनता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, सिंचाई की व्यवस्था नहीं सुधरी और रोजगार के अवसर लगभग नदारद हैं। लोगों का कहना था कि विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं को दरकिनार कर बार-बार धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा दी।
पूरे देश में गूंज रही है यात्रा की आवाज
INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है और इसको लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शनिवार को राजद नेताओं ने इस यात्रा को लेकर बीजेपी और एनडीए पर जोरदार हमला बोला। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह यात्रा अब केवल नेताओं के हाथ में नहीं रही, बल्कि जनता के दिलों में उतर चुकी है। उन्होंने कहा मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस यात्रा की गूंज बिहार के साथ-साथ देश के बाहर तक सुनाई दे रही है।
गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प
बिहार के जमुई जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात बड़ा बवाल हो गया। टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला में करीब रात 9:30 बजे अचानक दो पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से ईंट-पत्थर बरसने लगे और कुछ ही देर में इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर भागने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर DM, SP, SDO, SDPO, CO, BDO समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद पत्थराव बंद हुआ।
बेडरूम में प्रेमी के साथ मिली महिला
जिले के कसबा थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में आधी रात को घटित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग बेडरूम में पकड़ी गई। ग्रामीणों ने दोनों को पहले बेरहमी से पीटा, फिर घर के आंगन के पिलर से बांध दिया और सुबह होने तक वहीं रखा। इसके बाद महिला और प्रेमी की जबरन शादी करवा दी गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है।
टेरर फंडिंग रैकेट का भंडाफोड़
पटना पुलिस की विशेष टीम और स्थानीय पुलिस ने मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित वीरता चौक पर एक साइबर कैफे में छापेमारी कर बड़े टेरर फंडिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को 98 आधार कार्ड, पासबुक, चेकबुक, 8 ड्राइविंग लाइसेंस, 16 वोटर आईडी, 9 डिजिटल स्कैनर, विदेशी करेंसी, 5 रोलेक्स घड़ियां और कई जाली दस्तावेज बरामद हुए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें