Bihar Top News Today 31 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 31 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राहुल तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू चुका है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मिठौली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर एक सभा आयोजित की गई थी, जहां मंच से कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले को लेकर बिहार में इन दिनों सियासी भूचाल मचा हुआ है। इस क्रम में भभुआ सिविल कोर्ट में भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है।

खुद को बताया “असली सीएम”

रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए इसे “कॉपीकैट सरकार” कहा। उन्होंने कहा कि, सरकार सिर्फ उनकी योजनाओं की नकल करती है। भीड़ से सवाल करते हुए तेजस्वी ने कहा, आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या असली? और इसके बाद खुद को “असली सीएम” घोषित कर दिया।

तेजस्वी ने रोजगार, डोमिसाइल और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए दावा किया कि इन्हीं मुद्दों को उठाने के बाद सरकार ने उन्हीं योजनाओं की नकल की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि, उनके वादे “कागज के हवाई जहाज” जैसे हैं, जो उड़ते तो हैं, लेकिन जमीन पर कभी नहीं टिकते।

जन सुराज में शामिल हुए कई कार्यकर्ता

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और इसी कड़ी में जन सुराज संगठन ने रविवार को सासाराम के चेनारी प्रखंड अंतर्गत खुरमाबाद में ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन किया। इस सभा का नेतृत्व जिला पार्षद नेहा नटराज ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, खासकर महिलाएं शामिल हुईं।

बीजेपी ने निकाला कैंडल मार्च

दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के कोने-कोने में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय से सप्त मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां और विरोधी पोस्टर लेकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिहार में मासूमों की गई जान

जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। संझौली थाना क्षेत्र के बैरी टोला गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे गांव में खेलते-खेलते तालाब की ओर चले गए और स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गए। मृत बच्चों की पहचान 14 वर्षीय शिवम कुमार (पुत्र- सोनू चौधरी) और 11 वर्षीय अंकुश कुमार (पुत्र- रंजन चौधरी) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आपस में घनिष्ठ मित्र थे और रविवार की छुट्टी का लाभ उठाते हुए सुबह घर से खेलने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में वे तालाब की ओर पहुंच गए और गर्मी से राहत पाने के लिए पानी में उतर गए। लेकिन दुर्भाग्यवश वे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे देखे, जिसके बाद शंका होने पर गांव वालों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत उन्हें सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अनंत सिंह से मिले सीएम नीतीश

जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के भीतर भी राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया। खास बात यह रही कि वहां पहले से ही मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह मौजूद थे।

सब इंस्पेक्टर की मौत

बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी-3) में तैनात सब-इंस्पेक्टर राजेश सिंह का शव शनिवार की रात संदिग्ध हालात में बैरक के अंदर पंखे से लटका मिला। सारण जिले के गंगाजल निवासी और हाजीपुर में परिवार के साथ रहने वाले राजेश सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बहन संगीता कुमारी ने साफ कहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

पवन सिंह ने मांगी माफी

भोजपुरी इंडस्ट्री में जारी विवाद अब थम गया है। दरअसल मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव की कमर छूते नजर आए थे। वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया और अंजलि ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।

सासाराम में दो बड़ी घटनाएं

सासाराम से दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना नोखा थाना क्षेत्र के सिसरीत की है, जहां ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना नोखा बस स्टैंड के पास हुई, जहां हल्की टक्कर के बाद गुस्साई भीड़ ने पिकअप वैन के ड्राइवर और सहचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

कांग्रेस का होगा रोड शो

बिहार की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा सुर्खियों में है। रविवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने दावा किया कि यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को यात्रा का विधिवत समापन होगा और इस मौके पर महागठबंधन के तमाम नेता एकजुट होकर मार्च निकालेंगे।