Bihar Top News Today 31 july 2025 : बिहार (BIHAR) में आज गुरूवार 31 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
क्या एनडीए में लौटेंगे मुकेश सहनी?
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की सियासत में सरगर्मी तेज होती जा रही है। अब एक बार फिर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सुर्खियों में हैं। चर्चा जोरों पर है कि वे महागठबंधन को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं और एनडीए में वापसी का रास्ता अपना सकते हैं। इसके पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं पहला, सहनी ने महागठबंधन से 60 सीटों की मांग की है, और दूसरा, उन्होंने हाल ही में आयोजित महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक से दूरी बना ली।
RJD MLA को समर्थकों ने गिफ्ट किए जूते
मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पंचायत सचिव को जूता मारने की बात कहने पर उन पर SC-ST थाने में केस दर्ज हो गया है. इसी बीच भाई वीरेंद्र के कुछ समर्थकों ने आज उन्हें जूता गिफ्ट करने पहुंचे. भाई वीरेंद्र ने कहा कि समर्थकों ने जूता गिफ्ट इसलिए किया है, जो मैंने शब्द को स्लिप किया- ”जूता मारेंगे” तो पूरे बिहार का पदाधिकारी, सभी दल के लोग प्रखंड स्तर से जिला स्तर से हर व्यक्ति तबाह है. किसी का कोई काम नहीं हो रहा है. लेकिन कोई बोल नहीं रहा है, इसलिए जनता हमें कह रही है कि जूता मैं आपको दे रहा हूं… वैसे पदाधिकारियों को आप सम्मानित करने का काम कीजिए.
विधायक के साथ मारपीट
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना एम्स में आज गुरुवार को शिवहर के विधायक चेतन आनंद के साथ बदसलूकी और मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनकी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया।
बढ़ने वाली है NDA की मुश्किलें!
बिहार विधानसभा 2025 में कितनी सीटों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है, इस सवाल के जवाब पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, सीट शेयरिंग पर हमारी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हो रही है, बहुत जल्दी इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। साथ ही एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार चुनाव में एनडीए में उन्हें 29 सीटें चाहिए, नहीं तो वे अकेले लड़ेंगे। अकेले लड़ने पर एनडीए को नुकसान होगा तो उनकी जवाबदेही नहीं होगी।
मंत्री ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार
माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब पत्रकारों ने मंत्री रत्नेश सदा से इस मामले को लेकर सवाल किए। बताया जा रहा है कि मंत्री का रुख आक्रामक हो गया और उन्होंने पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने लगे। दरअसल पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ रोजगार छीना जा रहा है। यह सुनते ही मंत्री जी भड़क उठे और पत्रकारों से तुम तड़ाक करने लगे।
ये तो 71 हजार करोड़ का महाघोटाला है
बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में अब चंद महीने ही शेष रह गए हैं। चुनाव से पहले प्रदेश में जमकर पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। आज गुरुवार (31 जुलाई) को भी पटना की सड़कों पर विपक्षी पार्टी द्वारा पोस्टर लगाकर सरकार में हुए 70 हजार करोड़े के घोटाले पर सवाल उठाया है साथ ही साथ सरकार को घोटालेबाज बताया गया है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी
बिहार सरकार ने राज्य की लगभग एक लाख आंगनबाड़ी सेविकाओं को बड़ी राहत दी है। अब हर सेविका को स्मार्टफोन खरीदने के लिए सीधे उनके बैंक खाते में 11,000 रुपये की राशि दी जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सेविकाएं अपनी जरूरत के अनुसार मोबाइल फोन खरीद सकें। पहले योजना थी कि सरकार उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध कराएगी, लेकिन अब इसकी जगह उन्हें नकद राशि दी जाएगी। यह फंड समाज कल्याण विभाग को वित्त विभाग द्वारा आवंटित किया गया है।
जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचा
सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के दक्षिणी छोर से होकर बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब हो गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों की चिंता काफी बढ़ गई है. वही एक तरफ बाढ़ और दूसरे तरफ कटाव को लेकर तटवर्ती इलाकों में बसे ग्रामीण परेशान हो गए हैं. हालांकि बाढ़ विभाग के पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है, लेकिन बाढ विभाग द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
सिपाही चालक की मिली लाश
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में कल बुधवार की शाम एक सिपाही चालक की लाश पंखे से लटकती मिली थी, जो 2004 से अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन
राजधानी पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए नई सेमी-हाईस्पीड ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को 18 जुलाई को मोतिहारी से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन अनारक्षित और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें