Bihar Top News Today 3rd October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 3 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार 7 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर अनिमेष कुमार पराशर को पटना कमीशनरेट का नया कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला है। पढ़ें पूरी खबर……
कैबिनेट बैठक में 129 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार में चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को हुई कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में कुल 129 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली, जिसमें राज्य कर्मचारियों और विकास कार्यों से जुड़े कई बड़े फैसले शामिल हैं। कैबिनेट बेठक में सबसे बड़ा फैसला सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का लिया गया। सातवें वेतनमान के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले 55 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…..
RJD से चुनाव लड़ेंगी खेसारी लाल यादव की पत्नी
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी इस बार राजद की टिकट पर बिहार चुनाव लड़ सकती है। इसका ऐलान खुद ट्रेंडिंग स्टार खेसारी ने किया है। उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी का राजनीति में आना उनके समाजसेवा के जज़्बे और अपने विचारों का परिणाम है। मैं हमेशा उनके फैसले के साथ खड़ा रहूंगा। पढ़ें पूरी खबर……
मेला देखने गई नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अर्जुन टोल गांव की 13 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास बने पोखर से बरामद हुआ। वारदात स्थल पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित विवाह भवन के पास बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर…..
सीने पर चढ़कर करूंगा राजनीति-अशोक चौधरी
प्रशांत किशोर के आरोपों पर अशोक चौधरी ने कहा कि, आरोप-प्रत्यारोप लगाना अलग बात है। मैंने जहानाबाद में बयान दिया था कि मेरे घोषित संपत्ति का 200 करोड़ और 500 करोड़ में एक करोड़ या एक धुर जमीन कोई दिखा देगा तो मैं मरने को तैयार हूं, उसकी गुलामी करने को तैयार हूं। चौधरी ने कहा कि, दलित का बेटा हूं। किसी से कम नहीं हूं। सीने पर चढ़कर राजनीति करूंगा। पढ़ें पूरी खबर……..
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
पटना से आज एक बड़ी खबर सामने आई, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मामला जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा गांव का है। गुरुवार देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतकों में पिता और उनके दो मासूम बेटे शामिल हैं। अनुमान है कि तीनों की मौत जहरीला खाना खाने से हुई होगी। पढ़ें पूरी खबर………
वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से चार की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह हादसा कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर कसबा गुमटी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सभी युवक दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर………
बीजेपी को लगा बड़ा झटका
बिहार की राजनीति में दशहरे के दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और चार बार विधायक रहे जनार्दन यादव ने पार्टी का साथ छोड़ दिया और प्रशांत किशोर (PK) की जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया। इस कदम को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जनसुराज आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जनार्दन यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पढ़ें पूरी खबर…….
सीट बंटवारे पर तेजस्वी का बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि, संजीव कुमार पार्टी में शामिल हुए हैं, हम उनका दिल से स्वागत करते हैं। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि कई लोग राजद की विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं और पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि, महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रहा है। सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और बहुत जल्द हम उसका ऐलान करेंगे। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- विरोध चाचा ने चिराग पासवान के CM बनने को लेकर कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें