Bihar Top News Today 4 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज सोमवार चार अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव
बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रत्यय अमृत 1991 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वे राज्य प्रशासन में एक अनुभवी और कुशल अफसर के रूप में जाने जाते हैं। मूल रूप से मुजफ्फरपुर निवासी प्रत्यय अमृत अपने लंबे प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और अपने कार्यों से उन्होंने जनता और सरकार के बीच विश्वास कायम किया है। बिहार सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। वर्तमान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को एक महीने के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बताया जाता है कि यह पहली बार हुआ है कि नए मुख्य सचिव की अधिसूचना 1 महीने पहले जारी कर दी गई है।
जनता बना चुकी है बदलाव का मन
कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, और राज्य में लागू हो रही नीतियों पर तीखा हमला बोला है.प्रशांत किशोर ने कहा कि यह जनता का डर है और उन्हें (नीतीश कुमार) पता है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है, इसलिए जाने से पहले नीतीश कुमार डोमिसाइल लागू कर रहे हैं, लोगों का मानदेय, पेंशन बढ़ा रहे हैं।
शर्मसार : मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
सहरसा जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। यह वारदात बीती देर रात करीब 2 बजे की है।
नीति और विजन की गंभीर कमी
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार में मौलिक सोच और दृष्टिकोण का अभाव है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा मुख्यमंत्री बताएं कि विपक्ष की घोषणाओं की नकल करके कैसा महसूस कर रहे हैं? तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अपार प्रसन्नता का विषय है कि वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी एनडीए सरकार आज उन्हीं घोषणाओं और नीतियों की नकल कर रही है, जिन्हें पहले सिरे से खारिज करती थी। उन्होंने कहा, डोमिसाइल नीति को लेकर पहले ये सरकार सदन में स्पष्ट इनकार करती थी, लेकिन अब उसी मांग को अपना रही है। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार में नीति और विजन की गंभीर कमी है।
एम्स विवाद, चौथे दिन भी हड़ताल
एम्स में विधायक चेतन आनंद और डॉक्टरों के बीच विवाद के बाद जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। डॉक्टरों ने IPD और OPD सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी हैं। हड़ताल का असर मरीजों पर साफ दिख रहा है। अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज न मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार तक जहां 85 ऑपरेशन टाले गए थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच चुकी है।
शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल होगा लागू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है. सीएन नीतीश ने अपने X पर पोस्ट कर कहा कि वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ”नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है।
अनोखी प्रेम कहानी चर्चा
बिहार के भागलपुर जिले में इन दिनों एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक 18 साल के युवक ने उम्र की सभी सीमाओं को तोड़ते हुए 50 साल की महिला से प्रेम विवाह कर लिया। इतना ही नहीं, युवक अब अपनी उम्रदराज पत्नी को घर भी ले आया है, जबकि महिला पहले से शादीशुदा रही है और उसके चार बच्चे और नाती-नतनी भी हैं।
पदयात्रा पर होंगे तेजस्वी और राहुल
महागठबंधन के दोनों नेता बिहार के मतदाताओं के बीच इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मुद्दे पर महागठबंधन के नेता पूरे बिहार में पदयात्रा की तैयारी कर रहें हैं। इस पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। 10 अगस्त को सासाराम से यात्रा के शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक कई दिनों तक चलने वाली यह यात्रा बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी। ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी, थोड़ा पैदल और फिर गाड़ी से नेता यात्रा कर सकते हैं। जल्द ही यात्रा को लेकर सूची जारी की जा सकती है।
क्या चुनाव आयोग अलाउद्दीन का चिराग है?
बिहार में इस समय एसआईआर को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के बाद संशोधित वोटर ड्राफ्ट लिस्ट जारी की थी, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है, जिसे लेकर आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग द्वारा तेजस्वी को नोटिस भेजे जाने पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मिलेगा नया वोटर कार्ड
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग ने इस अभियान का पहला चरण पूरा कर लिया है। अब दूसरे चरण में प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है, और दावा-आपत्ति स्वीकारने की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसके बाद अगले 30 दिनों में अंतिम संशोधन कर 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें